EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

जन्माष्टमी पर ‘मुरली की धुन पे’ गाने में गोपियों के बीच थिरके खेसारी लाल यादव, वायरल हुआ वीडियो


Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर अपने नए भक्ति गीत के जरिए दर्शकों के दिलों पर छा गए हैं. कृष्ण जन्माष्टमी 2025 के पावन मौके पर उनका नया भोजपुरी सॉन्ग ‘मुरली की धुन पे’ रिलीज होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया है. इस गाने में खेसारी श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं और बांसुरी की धुन पर शानदार डांस करते दिखाई दे रहे हैं. गाना इतना सुंदर और भावपूर्ण है कि सुनने वाले खुद को थिरकने से रोक नहीं पा रहे.

इस साल 16 अगस्त 2025 को कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी. त्योहार को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है और इसी बीच भोजपुरी सिनेमा के कलाकारों ने भी भक्ति भाव में रंग भरना शुरू कर दिया है. सावन के बाद अब जन्माष्टमी के गानों की धूम मची हुई है. खेसारी का नया गाना भी उसी सिलसिले में जुड़ गया है, जिसने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

श्रीकृष्ण की भक्ति में झूमते नजर आए खेसारी

भोजपुरी गाना ‘मुरली की धुन पे’ को वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने का वीडियो खेसारी लाल यादव पर फिल्माया गया है, जिसमें वे श्रीकृष्ण के भक्त के रूप में नजर आते हैं. गाने की शुरुआत में ही खेसारी बांसुरी की मधुर धुन पर थिरकते हैं और फिर पूरे गाने में भक्ति और प्रेम का भाव दिखाई देता है. गाने में खेसारी सिर्फ नाचते नहीं हैं, बल्कि वह कृष्ण और राधा के प्रेम को आज के दौर के प्रेमियों से जोड़ते हुए नजर आते हैं. राधा और कान्हा का प्यार ही सच्चा प्रेम है और आज भी जो कोई सच्चे दिल से प्रेम करता है, वह कृष्ण-राधा के नाम को याद करता है.

10 मिलियन से ज्यादा व्यूज

‘मुरली की धुन पे’ को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. यूट्यूब पर इसे अब तक 10 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैंस खेसारी के लुक, उनकी परफॉर्मेंस और गाने की भक्ति भाव से भरी लाइनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह गाना रील्स और स्टेटस के तौर पर खूब इस्तेमाल किया जा रहा है. यह गाना जन्माष्टमी पर कृष्ण भक्ति और राधा-कृष्ण के पवित्र रिश्ते को बहुत ही सुंदर तरीके से पेश करता है. गाने में भक्ति, संगीत, प्रेम और परंपरा का बेहतरीन संगम देखने को मिलता है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: इंटरनेट पर छाया आम्रपाली दुबे का ‘राखी में बहना का प्यार भैया’, यमराज संग दिखा भाई-बहन का अनोखा रिश्ता

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: 10 मिलियन पार पहुंचा आम्रपाली दुबे का राखी स्पेशल गाना, ‘मेरी बहना रे’ में दिखी भाई-बहन की मजबूत बॉन्डिंग