EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दरभंगा के DMCH में घुसकर नर्सिंग छात्र की हत्या, बेटी के लव-मैरिज से गुस्साए पिता ने दामाद को मारी गोली


Bihar News: डीएमसीएच दरभंगा के आपातकालीन विभाग के परिसर में सोमवार की शाम नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले एक छात्र को गोली मार दी गई. छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहां मौजूद नर्सिंग के छात्रों ने गोली मारने वाले को पकड़ लिया और उसे बुरी तरह पीटा. घटना के विरोध में नर्सिंग के छात्रों ने इमरजेंसी के गेट पर हंगामा किया.

पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग, डीएम एसएसपी भी पहुंचे

सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को काबू में करने के लिये हल्का बल प्रयोग किया. इस क्रम में कुछ समय के लिये इमरजेंसी सेवा प्रभावित हुई. बाद में डीएम कौशल कुमार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, सदर एसडीओ विकास कुमार आदि डीएमसीएच पहुंचे. छात्रों को समझा-बुझा कर शांत किया गया.

ALSO READ: बिहार में अब बचे हैं केवल तीन हथियारबंद नक्सली! तीनों को मिटाने की तारीख भी हो गयी तय

सुपौल का रहने वाला था मृतक

मृतक छात्र राहुल कुमार, सुपौल जिले के पिपरा थाना के तुलापट्टी गांव के गणेश मंडल का पुत्र बताया गया है. जबकि हत्या करने वाला प्रेम शंकर झा सहरसा जिले का निवासी है. उधर, छात्रों की पिटाई से गोली मारने वाले की हालत नाजुक बनी हुई है.

बेटी ने प्रेम-विवाह किया तो उबल रहा था पिता का खून

जिसने युवक की हत्या गोली मारकर की है वह मृतक का ससुर है. युवक ने साथ पढ़ने वाली लड़की से शादी कर ली थी. इससे लड़की के परिवार के लोग नाराज थे. गुस्साए लड़की के पिता ने छुट्टी के बाद जा रहे दामाद के सीने में गोली मार दी. घटना के बाद भाग रहे लड़की के पिता को छात्रों ने घेर लिया और जमकर पीटा. जानकारी के अनुसार छात्र-छात्रा ने कुछ दिन पहले ही शादी की थी.

छात्रों और पुलिस के बीच झड़प

घटना के विरोध में नर्सिंग छात्रों ने डीएमसीएच को बंद करने का प्रयास किया. इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने हालात काबू में करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया. इसमें कई छात्रों को चोटें आई है. घटना के बाद अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. नर्सिंग छात्रों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश है. दोषी को कड़ी सजा देने की छात्र मांग कर रहे हैं.

एसएसपी बोले

एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा कि जख्मी को चिकित्सकों ने रेफर कर दिया है. वह पुलिस की अभिरक्षा में है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.