Fastag Annual Pass: देशभर में फास्टैग का एनुअल पास 15 अगस्त से मिलना शुरू हो जाएगा। ये पास 3000 रुपये का होगा, जिससे आप एक साल तक 200 टोल पार कर सकेंगे। इस तरह हर ट्रिप के लिए आपको सिर्फ 15 रुपये पे करने होंगे। रोड ट्रांसपोर्ट और सड़क मार्ग से सफर करने वाले करोड़ों यात्रियों के लिए ये एक बड़ा कदम होगा। उन्हें भारी भरकम टोल पे करने से मुक्ति मिल सकेगी। एनुअल पास किस तरह मिलेगा और इसका क्या प्रॉसेस होगा, आइए आपको पूरी जानकारी देते हैं।
इस एप से खरीद सकेंगे एनुअल पास
एनुअल पास के लिए इंडियन हाइवेज मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (IHMCL) और नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की वेबसाइट पर सूचना दी गई है। इसके अनुसार, एनुअल पास सिर्फ राजमार्गयात्रा (Rajmargyatra) मोबाइल एप और NHAI वेबसाइट से खरीदे जा सकेंगे। तीन हजार रुपये का पेमेंट करने के बाद 2 घंटे के अंदर एनुअल पास एक्टिवेट हो जाएगा। जैसे ही एप से एनुअल पास एक्टिवेट होगा, तुरंत मोबाइल पर इसका मैसेज आएगा। इसके बाद जैसे-जैसे आप टोल पार करते जाएंगे, ट्रिप्स कटने के मैसेज आते रहेंगे।
क्या पुराने फास्टैग को करना होगा रिप्लेस?
कुछ लोगों के मन में सवाल है कि क्या एनुअल पास खरीदने के लिए पुराने फास्टैग को हटाना होगा। एनएचएआई की ओर से इस बारे में जानकारी साझा की गई है। इसके अनुसार, एनुअल पास खरीदने के लिए पुराने फास्टैग को रिप्लेस करने या नया खरीदने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि इसे मौजूदा फास्टैग पर ही एक्टिवेट किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें: इन लोगों को नहीं मिलेगा फास्टैग का एनुअल पास, अपडेट करना होगा VRN
सिर्फ निजी वाहन मालिकों को सुविधा
एनुअल पास को सिर्फ निजी वाहन ही खरीद सकेंगे। इसे कमर्शियल व्हीकल चलाने वाले लोग इस्तेमाल नहीं कर सकते। अगर कोई निजी वाहन का फास्टैग एनुअल पास कमर्शियल वाहन पर उपयोग करता पाया गया तो इसे तुरंत डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा। इस बारे में सख्त नियम बनाया गया है।
ये भी पढ़ें: कितने हाइवे पर 3000 वाला फास्टैग पास करेगा काम? PPP मॉडल वाले इन 3 एक्सप्रेसवे पर भी फर्राटा भरेंगे वाहन
जरूरी नहीं होगा एनुअल पास
फास्टैग एनुअल पास जरूरी नहीं होगा। आप चाहें तो पहले वाले फास्टैग से ही चल सकते हैं, लेकिन ये एनुअल पास के मुकाबले महंगा पड़ेगा क्योंकि आमतौर पर नेशनल हाइवे पर एक टोल पार करने के 60 से 100 रुपये तक लगते हैं, एनुअल पास में सिर्फ 15 रुपये ही लगेंगे। इस पास को नेशनल हाइवे के साथ ही एक्सप्रेसवे पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।