Kingdom Box Office Collection Day 5: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की लेटेस्ट फिल्म ‘किंगडम’ ने भले ही पहले दिन शानदार ओपनिंग की हो, लेकिन अब इसके कलेक्शन में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है. फिल्म ने जहां ओपनिंग डे पर 18 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की थी, वहीं रविवार तक कुल 40.5 करोड़ रुपये जुटा लिए थे. लेकिन पांचवें दिन यानी सोमवार को फिल्म की कमाई सिर्फ 2.25 करोड़ रुपये रही, जो उसके पिछले दिनों से बहुत कम है. 130 करोड़ के बजट में बनाई गई इस फिल्म ने अब तक 43.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
फिल्म का डे वाइज कलेक्शन:
- Kingdom Box Office Collection Day 1: 18 करोड़ रुपये
- Kingdom Box Office Collection Day 2: 7.5 करोड़ रुपये
- Kingdom Box Office Collection Day 3: 8 करोड़ रुपये
- Kingdom Box Office Collection Day 4: 7.4 करोड़ रुपये
- Kingdom Box Office Collection Day 5: 2.25 करोड़ रुपये
Kingdom Box Office Total Collection: 43.15 करोड़ रुपये
सोमवार को क्यों गिरी फिल्म की कमाई?
रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार को थिएटर में फिल्म की औसत ऑक्यूपेंसी मात्र 16.38% रही. फिल्म देखने के लिए बहुत कम लोग सिनेमाघरों में पहुंचे. रात के शोज में सबसे ज्यादा 18.44% सीटें भरी थी. लेकिन दोपहर में 17.69%, शाम में 15.71% और सुबह के शोज में मात्र 13.67% ऑक्यूपेंसी रही.
फिल्म के सीक्वल का ऐलान
‘किंगडम’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें विजय देवरकोंडा ने सूरी नाम के एक पुलिस कॉन्स्टेबल का किरदार निभाया है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब सूरी को भारत सरकार की ओर से श्रीलंका में एक खतरनाक मिशन पर भेजा जाता है. इस मिशन के दौरान वह अपने लापता भाई शिवा उर्फ सत्यदेव को खोजने की कोशिश करता है. फिल्म के रिलीज के बाद ही मेकर्स ने इसके सीक्वल की भी घोषणा कर दी है.
ये भी पढ़ें: Salman Khan की अगली फिल्म का खुलासा, ‘बैटल ऑफ गलवान’ के बाद मलयालम डायरेक्टर के साथ करेंगे धमाका
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: इंटरनेट पर छाया आम्रपाली दुबे का ‘राखी में बहना का प्यार भैया’, यमराज संग दिखा भाई-बहन का अनोखा रिश्ता