EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, डोमिसाइल, रोजगार समेत इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा


Bihar Cabinet: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी. आज की बैठक में कई विभागों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. आज की बैठक में शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति लागू करना, रसोइया, नाइट गार्ड और शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य अनुदेशकों के मानदेय में बढ़ोतरी जैसे अहम मुद्दे शामिल हैं.

डोमिसाइल नीति लागू करने का एलान

सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डोमिसाइल नीति लागू करने का एलान किए थे. उन्होंने एक्स पर लिखा था, शिक्षकों की बहाली में बिहार के निवासियों (DOMICILE) को प्राथमिकता देने के लिए शिक्षा विभाग को संबंधित नियम में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया गया है. यह TRE-4 से ही लागू किया जाएगा.

अभ्यर्थियों के लिए राहत भरा फैसला

यह भी बताया गया था कि वर्ष 2025 में TRE-4 और वर्ष 2026 में TRE-5 का आयोजन किया जाएगा. TRE-5 के आयोजन के पूर्व STET का आयोजन करने का भी निर्देश दिया गया है. ताकि ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिले. मालूम हो, बिहार में काफी लंबे समय से डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग की जा रही थी. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार का यह फैसला बेहद खास और अभ्यर्थियों के लिए राहत भरा माना जा रहा है.

आज की बैठक में हो सकता है बड़ा फैसला

इसके अलावा बैठक के दौरान रसोइया, नाइट गार्ड और शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य अनुदेशकों के मानदेय में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है. इनके मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर मुहर लग सकती है. ऐसे में आज की बैठक पर नजरें टिकी हुई है. इससे पहले 29 जुलाई को हुई कैबिनेट की बैठक में राजगीर स्थित खेल एकादमी के लिए 1131 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि स्वीकृत की गई थी. साथ ही पत्रकार पेंशन योजना में बदलाव को लेकर मंजूरी दी गई थी.

Also Read: IRCTC घोटाला मामले में सुनवाई आज, लालू-राबड़ी समेत 5 हैं आरोपी, 7 साल की हो सकती है सजा