EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Salman Khan की अगली फिल्म का खुलासा, ‘बैटल ऑफ गलवान’ के बाद मलयालम डायरेक्टर के साथ करेंगे धमाका


Salman Khan: इन दिनों बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं. ‘सिकंदर’ के फ्लॉप होने के बाद जहां एक तरफ जहां वो डायरेक्टर अपूर्व लाखिया की आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग कर रहे हैं, वहीं अब खबर आ रही है कि उन्हें एक और बड़ी फिल्म मिल गई है. इस नई फिल्म के लिए सलमान ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशक महेश नारायणन से हाथ मिला लिया है.

सलमान का नया प्रोजेक्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान जल्द ही पीरियड थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे, जिसकी कहानी 1970 से 1990 के दशक के बीच की होने वाली है. इस फिल्म को महेश नारायणन डायरेक्ट करेंगे, जिन्होंने मलयालम फिल्मों में अपनी दमदार निर्देशन शैली के लिए पहचान बनाई है. बताया जा रहा है कि सलमान और महेश के बीच कई बार मुलाकात हो चुकी है और अब सलमान ने इस फिल्म के लिए हां कह दी है. सलमान खान इन दिनों अपने पुराने एक्शन-मसाला वाले इमेज से हटकर कुछ नया करना चाह रहे हैं. वो अब स्क्रिप्ट और किरदार को लेकर ज्यादा संजीदा हो गए हैं.

आर्मी ऑफिसर बन कर लौटेंगे सलमान 

सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ भी इन दिनों खूब चर्चा में है. इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं और इसकी कहानी भारत-चीन सीमा विवाद पर बनाई जा रही है. इस फिल्म में सलमान एक आर्मी ऑफिसर का रोल निभा रहे हैं और उनके साथ अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म के लिए सलमान खान ने अपने पर्सनल जिम में बदलाव किए और आर्मी से जुड़े एक्शन सीन के लिए खास ट्रेनिंग ली है. फिल्म का मोशन पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसे फैंस ने खूब सराहा है.

नई फिल्मों से फैंस को है उम्मीदें

इससे पहले सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. यही वजह है कि अब सलमान नए डायरेक्टर्स के साथ काम करना चाहते हैं और फिल्म के कंटेंट पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. सलमान के फैंस को उनकी नई फिल्मों से काफी उम्मीदें हैं. जहां ‘बैटल ऑफ गलवान’ देशभक्ति की भावना से भरी है, वहीं महेश नारायणन के साथ आने वाली पीरियड थ्रिलर से फैंस को एक नया और हटके अवतार देखने की उम्मीद है. दोनों फिल्मों से सलमान खान अपने करियर को एक नई दिशा देने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Box Office Report: ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ को पछाड़ गई ये एनिमेटेड फिल्म, 100 करोड़ क्लब में एंट्री की तैयारी

ये भी पढ़ें: Coolie: नागार्जुन संग कुली में काम करने पर रजनीकांत ने तोड़ी चुप्पी, कहा- फिल्म एक बड़ी हिट साबित होनी चाहिए