EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

TRE-4 में बहाली से पहले लागू होगी डोमिसाइल नीति, मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश


Bihar Sarkari Naukri: बिहार में शिक्षकों की बहाली को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग को डोमिसाइल नीति लागू करने का निर्देश दिया है. इस नीति को टीआरई-4 (TRE-4) से ही लागू किया जायेगा, जिससे बिहार के युवाओं को प्राथमिकता मिल सकेगी. मुख्यमंत्री ने यह जानकारी सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा की.

मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा कि नवंबर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अबतक बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है और डोमिसाइल नीति से बिहार के निवासियों को और बेहतर अवसर मिलेंगे.

टीआरई-5 से पहले होगा एसटीईटी

मुख्यमंत्री के अनुसार 2026 में टीआरई-5 (TRE-5) का आयोजन किया जायेगा. लेकिन उससे पहले एसटीईटी (STET) परीक्षा करायी जायेगी। इसके लिए भी शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया है.

टीआरई-4 के लिए रिक्तियों की गणना की जा रही है और जल्द ही अधियाचना बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को भेजी जायेगी. साथ ही, संबंधित नियमों में आवश्यक संशोधन कर इसे टीआरई-4 से लागू किया जायेगा.

22 हजार पद रह गये थे खाली

सूत्रों के अनुसार, तीसरे चरण की विद्यालय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (TRE-3) में कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए सबसे अधिक पद खाली रह गये थे. टीआरई-3 में कुल 88780 पदों की अधियाचना भेजी गई थी, जिसमें से 66,626 पदों पर ही नियुक्ति हो सकी थी. इस तरह 22 हजार से अधिक पद खाली रह गये थे.

कक्षा 11वीं-12वीं के लिए 24841 पद प्रस्तावित थे, लेकिन केवल 12 हजार से कुछ अधिक भरे जा सके. विशेष रूप से वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और भौतिकी में रिक्तियां अधिक थीं.

सूत्रों के अनुसार, टीआरई-4 में कुल 50 हजार रिक्तियां हो सकती हैं, जिनमें से अधिकांश पद पूर्व के बचे हुए पदों को समाहित करते हुए भरे जायेंगे.

यह भी पढ़ें:  Success Story: पिता लगाते थे चाट-पकौड़े का ठेला, बेटी ने पहना IAS अधिकारी का बैज

यह भी पढ़ें:  Success Story: IIM Ahmedabad से किया MBA, आज हैं 21,600 करोड़ की मालकिन