गत रविवार की सुबह तीन बजे कांवर उठाकर दो पुत्रियों संग जा रहे थे बाबाधाम कटोरिया-चांदन. श्रावणी मेला में कांवर लेकर बाबाधाम की पांव पैदल यात्रा कर रहे हजारीबाग जिला के एक कांवरिया की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. कटोरिया थाना अंतर्गत लक्ष्मणझूला के समीप उक्त कांवरिया की अचानक तबियत बिगड़ी, फिर उन्हें आनन-फानन में चांदन पीएचसी ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृत कांवरिया की पहचान झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अमृतनगर निवासी 50वर्षीय कांवरिया सुधांशु कुमार के रूप में हुई है. घटना को लेकर मृत कांवरिया के साथी कांवरियों व साथ कांवर यात्रा कर रही दो पुत्रियों में कोहराम मचा रहा. मृत कांवरिया के साथियों ने बताया कि रविवार की सुबह करीब तीन बजे वे लोग सुल्तानगंज से कांवर लेकर बाबाधाम जा रहे थे. सोमवार की देर शाम लक्ष्मणझूला के समीप अचानक सुधांशु बम की तबियत बिगड़ गयी, उन्हें चांदन पीएचसी ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post लक्ष्मणझूला के समीप हार्ट अटैक से हजारीबाग के कांवरिया की मौत appeared first on Prabhat Khabar.