EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

England vs India सीरीज में टूटे कई रिकॉर्ड, देखें पूरी सूची


England vs India: टीम इंडिया के दिलेर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों में किया गया शानदार प्रदर्शन उनके आंकड़ों में भी नजर आया. उन्होंने 23 विकेट लेकर इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी की. बुमराह ने साल 2021-22 में यह उपलब्धि हासिल कर भुवनेश्वर कुमार (19 विकेट) का रिकॉर्ड तोड़ा था. सिराज इस सीरीज के साथ शुरू हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. सिराज के बाद इंग्लैंड के जोश टंग (19) दूसरे स्थान पर रहे. इन व्यक्तिगत उपलब्धियों के अलावा, भारत ने इस पांच मैचों की सीरीज में कुछ टीम रिकॉर्ड भी बनाए हैं. भारत की ओवल टेस्ट में जीत के साथ ही यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई. आइए इन रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं… England vs India Many records broken in series see the full list

रनों के लिहाज से सबसे करीबी जीत

द ओवल में भारत को छह रनों से जीत मिली, जो टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से उसकी सबसे करीबी जीत है. इससे पहले साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में मिली 13 रनों की जीत का रिकॉर्ड था. भारत ने सीरीज में कुल 3,809 रन बनाए, जो पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे ज्यादा स्कोर है.

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की जीत का इंतजार

भारत के खिलाफ यह लगातार चौथी टेस्ट सीरीज है जिसे जीतने में इंग्लैंड की टीम नाकाम रही. यह सिलसिला 2018 से चला आ रहा है. यह पारंपरिक प्रारूप में इंग्लैंड का सीरीज में सफलता हासिल करने में नाकाम रहने का दूसरा सबसे लंबा दौर है. इससे पहले वे 1996 और 2011 के बीच पांच सीरीज में बिना किसी जीत के रहे थे.

रूट ने गावस्कर की बराबरी की

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में 104 रन बनाए, जो भारत के खिलाफ टेस्ट में उनका 13वां शतक और कुल मिलाकर 16वां शतक है. इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली है. रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 शतक बनाने के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की भी बराबरी की है. अब एक ही देश के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने के मामले में उनसे आगे सिर्फ डॉन ब्रैडमैन (इंग्लैंड के खिलाफ 19 शतक) हैं. रूट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के इतिहास में 6,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं.

गिल एक इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इस सीरीज में 754 रन बनाकर सुनील गावस्कर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच जैसे दो महान बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने कप्तान के तौर पर सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गावस्कर (732) के भारतीय रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. गिल ने भारत और इंग्लैंड के बीच किसी एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद गूच (752) के 35 साल पुराने रिकॉर्ड को अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें…

सांसें रोक देने वाली वो 13 गेंदें, एटकिंसन ने दो बार छीन ही लिया था भारत से मैच

IND vs ENG: सचिन से लेकर भज्जी तक, इंग्लैंड में गिल की युवा बिग्रेड की जीत पर भारतीय लीजेड्स ने दी प्रतिक्रिया