EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल टूटे आशिक को मिलेगा सुकून, ‘ये बारिश’ गाना चार्टबस्टर में मचाएगा गदर


Ye Baarish: बरसात के सुहाने मौसम को और भी खुशनुमा बनाने के लिए जी म्यूजिक और भटाडिया एंटरप्राइजेज एक नया गाना लेकर आए हैं, जिसका नाम “ये बारिश” है. यह गाना उन सभी के लिए एक सुकून भरी सौगात है, जिनके दिल टूटे हैं और जिनकी यादों में अभी भी बेवफा माशूक का बसेरा है. गाने के बोल इस ढंग से लिखे गए हैं, जो जुबान पर आसानी से चढ़ जाते हैं.

दिल टूटे आशिक के लिए परफेक्ट सॉन्ग है ‘ये बारिश’

जी म्यूजिक के सॉन्ग “ये बारिश” के बोले हैं, ये बारिश नहीं मेरे आंखों की नमी है….. हर बूंद में ही तेरी यादें बसी हैं…! इस दिल छू लेने वाले वीडियो में बाबा हर्षित, दीपाली बब्बर और अनुष्का पांडे जैसे कलाकार दिखाई देंगे. बता दें कि बाबा हर्षित का एक गाना “दिल ब्लो करदा” यूट्यूब पर काफी हिट हुआ था. ये बारिश सॉनग की शूटिंग मसूरी-देहरादून की खूबसूरत वादियों और लखनऊ की दिलकश लोकेशंस पर हुई है, जो पर्दे पर और भी ज्यादा खूबसूरत लगती है. यह गाना यकीनन इस मॉनसून में सभी के दिलों को छू लेगा.

ये बारिश के बारे में

“ये बारिश” सॉन्ग को सारेगामा फेम जॉय चक्रवर्ती ने दी है, जो कि संगीत जगत का एक जान माना नाम है. वहीं सॉन्ग में कुछ शायरी भी है, जिसे उत्तराखंड के DIG अमिताभ श्रीवास्तव ने आवाज दी है, जिन्हें ‘सिंगर इन खाकी’ के नाम से भी जाना जाता है. प्रतिभाशाली संगीतकार सोमित शर्मा ने दिया है. अलौकिक राही और देवरिया जनपद के युवा कवि रवि वर्मा ने गीत के बोल लिखे हैं. अलौकिक राही ने इसका निर्देशन किया है, जो जाने-माने बॉलीवुड राइटर भी हैं. उन्होंने अनुपम खेर की फिल्म “वन डे जस्टिस” लिखी है.

यह भी पढ़ें- Viral Video: कोरिया के बच्चों को जब टीचर ने खिखाया ये खतरनाक भोजपुरी, वीडियो देखकर चौंक जाएंगे