EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Saiyaara की ऐतिहासिक सफलता पर एकता कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- यह उम्र प्यार में पड़ने का…


Saiyaara: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर रोमांटिक ड्रामा ‘सैयारा’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और दो हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है. फिल्म ने भारत में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसे में आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, श्रद्धा कपूर, करण जौहर, रणवीर सिंह समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने मोहित सूरी की ओर से निर्देशित इस फिल्म की तारीफ की. अब, एकता कपूर भी मूवी की कायल हो गई. उन्होंने स्टारकास्ट की जमकर तारीफ की.

एकता कपूर ने सैयारा की ऐतिहासिक सफलता पर तोड़ी चुप्पी

एकता कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सैयारा का पोस्टर शेयर किया. जिसके साथ लिखा, “पार्टी में देर हो गई, लेकिन उफ्फ …क्या फिल्म है @mohitsuri आप एक जीनियस हैं!!!! आपकी फिल्मों में प्यार बहुत खूबसूरत होता है…(लाल दिल वाला इमोजी).” इसके बाद उन्होंने सैयारा के स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की तारीफ की और लिखा, “नए कलाकारों अहान और अनीत को हिला दिया… शानदार!” उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा, प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स और अहान की मां डीन पांडे को भी बधाई दी. एक अन्य इंस्टाग्राम स्टोरी में, उन्होंने फिल्म के गाने ‘तुम हो तो’ की एक वीडियो क्लिप शेयर की और लिखा कि फिल्म के कुछ खास पलों और गानों ने उन्हें प्यार में डाल दिया. उन्होंने लिखा, “इस उम्र में प्यार में पड़ने का समय नहीं है, लेकिन आपके गाने और पल मुझे जरूर बना देंगे.”

Saiyaara Success 1
Saiyaara की ऐतिहासिक सफलता पर एकता कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- यह उम्र प्यार में पड़ने का… 4
22
Saiyaara की ऐतिहासिक सफलता पर एकता कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- यह उम्र प्यार में पड़ने का… 5

300 करोड़ के क्लब में सैयारा ने ली एंट्री

सैयारा बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है. अजय देवगन की “सन ऑफ सरदार 2” और तृप्ति डिमरी, सिद्धांत चतुर्वेदी की “धड़क 2” जैसी नई रिलीज के बावजूद, फिल्म की कमाई में कोई कमी नहीं दिख रही है. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, सैयारा ने 17वें दिन भी 8 करोड़ रुपये की कमाई की और अपनी बढ़त का सिलसिला जारी रखा. अब यह 300 करोड़ के क्लब में एंट्री कर चुकी है.

यह भी पढ़ें- Viral Video: कोरिया के बच्चों को जब टीचर ने खिखाया ये खतरनाक भोजपुरी, वीडियो देखकर चौंक जाएंगे