Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने हाल ही में 17 साल की जर्नी को पूरा किया और खुशी-खुशी 18वें साल में पहुंच गई. सीरियल में बाघा के नाम से लाखों लोगों के बीच मशहूर तन्मय वेकारिया कई सालों से इस शो का हिस्सा हैं. अपने अनोखे चाल-ढाल और बेजोड़ कॉमिक टाइमिंग के साथ, बाघा इस लंबे समय से चल रहे सिटकॉम के सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक बन गए. एक्टर ने अब शो के 17 साल पूरे होने पर बात की.
तन्मय ने पुराने एपिसोड्स को ज्यादा पसंद किए जाने पर की बात
सुभोजित घोष के साथ बातचीत में, तन्मय से पूछा गया कि कुछ फैंस को लगता है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पुराने एपिसोड ज्यादा एंटरटेनिंग थे और हाल ही के एपिसोड और कई बदलाव के कारण यह आर्कषण चला गया. इस पर रिएक्ट करते हुए, तन्मय ने कहा, “मैं इससे सहमत नहीं हूं. देखिए, अगर मैं किसी शो से जुड़ा हूं, अगर मैं हर किरदार से जुड़ा हूं, मैं हर कहानी, हर एपिसोड में इमोशनली कनेक्ट करता हूं, तो एक दर्शक के रूप में, मैं उसे उसी भावना से देखूंगा. शायद लोगों को लगता होगा कि पुराने एपिसोड्स बेहतर थे या अब वाले उतने अच्छे नहीं हैं, लेकिन मैं ऐसे नहीं सोचता हूं.”
तन्मय वकारिया ने शो के 17 साल पूरे होने पर बात की
उन्होंने आगे बताया, “कभी-कभी कोई पंच हमें लगता है कि काम करेगा, लेकिन ऐसा नहीं होता और यह ठीक है. जरूरी बात यह है कि लोगों का इस शो के प्रति प्यार आज भी उतना ही है, जितना सत्रह-अठारह साल पहले था. हम आज भी उन्हें हंसाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इस शो का हिस्सा बनकर वाकई में काफी अच्छा लगता है.” दरअसल तन्मय वकारिया के लिए, तारक मेहता का उल्टा चश्मा सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि अपने वफादार दर्शकों के साथ एक शेयर किया गया सफर है, जो अपने सार को बरकरार रखते हुए लगातार विकसित होता रहता है.
यह भी पढ़ें- Viral Video: कोरिया के बच्चों को जब टीचर ने खिखाया ये खतरनाक भोजपुरी, वीडियो देखकर चौंक जाएंगे