EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘मैं उनसे जूलरी…’ तमन्ना भाटिया की पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ हुई थी शादी? एक्ट्रेस ने खुद खोल दिए सारे राज


Tamannah Bhatia on rumoured Wedding with Abdul Razzaq: क्रिकेट और बॉलीवुड का नाता बहुत पुराना है. अक्सर खिलाड़ियों के रिश्ते सामने आते ही रहते हैं. अब बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया क्रिकेटर को लेकर चर्चा में हैं. तमन्ना भाटिया का नाम विराट कोहली के साथ जोड़ा गया, फिर उनका नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक के साथ भी लिया जाने लगा. दरअसल, लंबे समय से अफवाह थी कि तमन्ना ने अब्दुल रज्जाक से शादी की थी, जो कुछ समय बाद टूट गई. इसमें कितनी सच्चाई है? हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उनसे पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक को लेकर सवाल पूछा गया. अब तमन्ना ने इन चर्चाओं पर सफाई देते हुए चुप्पी तोड़ी है. 

तमन्ना भाटिया का नाम एक बार पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक के साथ जोड़ा गया. सोशल मीडिया पर खबरें आई थीं कि तमन्ना और रज्जाक शादीशुदा हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तमन्ना ने एक मजाकिया लेकिन सटीक जवाब दिया. उन्होंने एक प्रतिष्ठित वेब पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में कहा, “मजाक-मजाक में अब्दुल रज्जाक. इंटरनेट बहुत फनी जगह है. इंटरनेट के मुताबिक मेरी अब्दुल रज्जाक से शादी हो चुकी है. बेचारे, मैंने उनसे शादी कर ली. मैं माफी चाहती हूं सर (अब्दुल रज्जाक) आपके दो-तीन बच्चे हैं, मुझे नहीं पता उनकी लाइफ कैसी है, लेकिन ये कितना शर्मिंदगी भरा है.”

Image 58
Abdul razzaq. Image: icc/x

रज्जाक से केवल एक बार मिली थी- तमन्ना

तमन्ना ने बताया कि वह अब्दुल रज्जाक से केवल एक जूलरी स्टोर की ओपनिंग के दौरान मिली थीं, और वही एक फोटो दोनों की अफवाहों की जड़ बन गई. उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि लोग किसी भी तस्वीर या पल को बिना सच जाने गलत तरीके से पेश कर सकते हैं. तमन्ना का मानना है कि किसी भी सेलिब्रिटी के लिए यह समझना जरूरी है कि अफवाहें और झूठी खबरें उनके करियर का हिस्सा हैं. 

इंटरनेट को आप कंट्रोल नहीं कर सकते

तमन्ना ने इंटरनेट को लेकर कहा कि इसे समझने में समय लगता है, लेकिन हम इसके बारे में कुछ कर नहीं सकते. जिसको जो सोचना है, वो वैसे ही सोचेगा. आप सबको बैठकर कंट्रोल नहीं कर सकते. तमन्ना ने यह भी खुलासा किया कि वह अक्सर गूगल पर खुद का नाम सर्च करके पढ़ती हैं कि लोग उनके बारे में क्या कह रहे हैं. उन्हें लगता है कि यह उनके लिए जरूरी है, ताकि वे जान सकें कि उनकी इमेज किस तरह से लोगों के बीच पेश की जा रही है. तमन्ना ने कहा कि पब्लिक फिगर होने के नाते उन्हें ऐसी अफवाहों और चर्चाओं से गुजरना पड़ता है, लेकिन असल सच्चाई वही होती है जिसे वे खुद जानते हैं और मानते हैं.

अब्दुल रज्जाक का करियर

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक निचले क्रम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने के लिए फेमस थे. उन्होंने अपने करियर में 46 टेस्ट, 265 वनडे और 32 टी20 मुकाबले खेले. उन्होंने टेस्ट और वनडे मिलाकर 5 शतक जमाए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 389 विकेट अपने नाम किए. रज्जाक ने चार बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया. आपको जानकर आश्चर्य हो सकता है, लेकिन 45 साल के रज्जाक ने अभी तक आधिकारिक रूप से रिटायरमेंट नहीं लिया है. जबकि उन्होंने आखिरी मैच 2013 में खेला था. 

ये भी पढ़ें:-

सारा तेंदुलकर को ऑस्ट्रेलिया सरकार ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, 11,39,76,20,000 रुपये वाले अभियान का बनेंगी हिस्सा

टी20I में पहली बार हुआ ऐसा, ये खिलाड़ी रिटायर्ड आउट होने वाला बना पहला बल्लेबाज

मोहम्मद सिराज के अनजाने में हुए दो ब्लंडर्स, जिसने इंग्लैंड दौरे पर भारत को दिया सबसे बड़ा दर्द