Sholay: रमेश सिप्पी की क्लासिक फिल्म शोले तो लगभग सभी ने देखी ही होगी. कल्ट मूवी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. आज भी इसके सॉन्ग्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं. इस स्वतंत्रता दिवस पर शोले स्वर्ण जयंती मनाने की तैयारी कर रहा है. इसे रिलीज हुए पूरे 50 साल हो जाएंगे. ऐसे में क्लासिक फिल्म में बसंती का किरदार निभाने वाली हेमा मालिनी ने बताया कि किसी ऐसी चीज का हिस्सा बनना कैसा लगता है, जो अब राष्ट्रीय इतिहास का हिस्सा बन गई है.
शोले का हिस्सा बनने पर क्या बोली हेमा मालिनी
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी ने एएनआई संग बात करते हुए कहा, “इस फिल्म का हिस्सा बनकर काफी खुशी होती है. जब इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया था, तब मालूम नहीं था, इतनी बड़ी हिट होगी और 50 साल बाद आप मुझसे संसद में इस बारे में सवाल पूछने जा रहे हैं.”
शोले के सीक्वल बनने पर क्या बोली हेमा मालिनी
हेमा मालिनी ने सीक्वल बनने पर भी अपनी राय दी. उन्होंने कहा, “उस समय मुझे क्या मालूम था कि इतनी शानदार फिल्म बनेगी… वो वक्त अलग था, पिक्चर बस बन गई… दूसरा शोले बनाना मुश्किल है.” जबरदस्त ड्रामा और बेहतरीन डायलॉग्स के बदौलत शोले मुंबई के मिनर्वा थिएटर में पांच साल तक चली.
शोले के बारे में
शोले में संजीव कुमार, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, अमजद खान, जया बच्चन और खुद हेमा मालिनी जैसे स्टार्स ने काम किया है. अब इसे एक कल्ट क्लासिक माना जाता है, लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि जब मूवी रिलीज हुई थी, तो इसे दर्शक पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. हालांकि बाद में जब इसे जबरदस्त तारीफ बटोरी, तो यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
यह भी पढ़ें- Viral Video: कोरिया के बच्चों को जब टीचर ने खिखाया ये खतरनाक भोजपुरी, वीडियो देखकर चौंक जाएंगे