लाइव अपडेट
ओवर्टन आउट, जीत से दो कदम दूर
इंग्लैंड के आठ विकेट गिर चुके हैं भारतीय टीम को इस निर्णायक मैच को जीतने के लिए 2 विकेट की जरूरत है.
इंग्लैंड 350 पार, लक्ष्य से 21 रन पीछे
आखिरी टेस्ट मैच में भारत औऱ इंग्लैंड के बीच चल रहे निर्णायक मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 3 विकेट चाहिए. वहीं इंग्लैंड अपने लक्ष्य से 21 रन पीछे है. टीम का स्कोर 353 रन 7 विकेट के नुकसान पर हो चुका है. क्रीज पर ओवर्टन और एटकिंसन मौजूद हैं.
जेमी स्मिथ आउट, भारत जीत से तीन विकेट दूर
आखिरी टेस्ट मैच का रोमांच और बढ गया है. इस वक्त इंग्लैंड को जीत के लिए 27 रन की जरूरत है वहीं भारत जीत से 3 विकेट दूर है. इंग्लैंड के जेमी स्मिथ को सिराज ने आउट कर पवेलियन भेजा है. स्कोर 349 रन सात विकेट के नुकसान पर हो चुका है.
अंतिम दिन का खेल शुरू
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल शुरू हो गया है. इंग्लैंड का स्कोर 347 रन 6 विकेट के नुकसान पर हो चुका है. टीम को जीत के लिए अब कुल 27 रन की जरूरत है. वहीं भारत को जीत के लिए 4 विकेट हासिल करने हैं.
पिच और मौसम कैसा खेल दिखाएगी
ओवल में पाँचवाँ दिन है और मौसम बादलों से घिरा हुआ है. आज आसमान बादलों से घिरा है और काफी ठंड है. घास का रंग बदल गया है और ज्यादा भूरे धब्बे दिखाई दे रहे हैं. इंग्लैंड के पास भारी रोलर लेने का विकल्प है, जबकि भारत जल्द ही दूसरी नई गेंद ले सकता है. सिर्फ 35 रन बनाने हैं, लेकिन अगर भारत जल्दी-जल्दी कुछ विकेट ले लेता है तो मैच काफी दिलचस्प हो सकता है. जो भी टीम दबाव के क्षणों को बेहतर ढंग से संभाल लेगी, वही जीतेगी.