Patna Water Logging News: पटना में लगातार हो रही बारिश ने जलजमाव का संकट बढ़ा दिया है. शहर के कई मोहल्लों में पानी जमा है. सड़कों से लेकर गली-मुहल्ले तक जलमग्न हैं. खेतान मार्केट, न्यू मार्केट सहित कई इलकों में दुकानों में पानी घुस चुका है. नगर निगम ने सभी संप हाउसों पर तीन पालियों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी है ताकि जल निकासी का काम तेजी से हो. इधर, सांसद से लेकर मंत्री तक बंद कमरों और सड़कों पर उतरकर जलजमाव को लेकर बैठक और हालात का जायजा ले रहे हैं.
पटना के कई मुहल्ले हुए जलमग्न
शनिवार की देर रात से लगातार बारिश हो रही है. पटना के कई मुहल्लों में पानी घुस गया है. रविवार को भी दिनभर बारिश हुई. गर्दनीबाग, पटना जंक्शन, कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, एलआइसी कॉलोनी, दरियापुर, मीठापुर, अशोक राजपथ, राजीवनगर, साकेतपुरी आदि इलाकों में कॉलोनियों के अंदर और मुख्य सड़क पर पानी जमा है. कई घरों में पानी घुस चुका है.
ALSO READ: Photos: बिहार में सड़क पर चल रही नाव, घरों को निगल रही नदी, बक्सर से भागलपुर तक बाढ़ से हाहाकार


खेतान मार्केट और हथुआ मार्केट में भी जमा पानी
खेतान मार्केट और हथुआ मार्केट में भी रविवार को जलजमाव का संकट आया. बिरला मंदिर रोड और बाजारों में जलजमाव की समस्या लोग झेलते रहे. दुकानों में पानी घुस गया जिससे कारोबारियों को नुकसान हुआ. बाजार समिति के पास साकेतपुरी में सड़क पर पानी भरा रहा. इंद्रपुरी में सड़कों पर नाले का पानी बह रहा है. पटना जंक्शन के पास मल्टी मॉडल हब के सामने सड़क पर पानी जमा रहा.


पटना सिटी और दानापुर के मोहल्ले भी जलमग्न
पटना सिटी और आसपास के इलाकों में भी यही समस्या इन दिनों है. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी गेट और एनएमसीएच के मुख्य गेट के पास भी जलजमाव की समस्या है. पटना सिटी में महावीर घाट पर झोपड़ी में रहने वाले लोग दूसरे जगह जाने लगे हैं. मुसल्लहपुर हाट, मीनाबाजार, गुलजारबाग हाट समेत कई जगहों पर पानी जमा है. कई कॉलनियों में पानी घुसा है. दानापुर में भी कई इलाकों में पानी घुसा हुआ है.

सड़क पर मंत्री, सांसद ने बैठक में दिए निर्देश
पटना के पॉश इलाकों में जलजमाव का संकट गहराया तो पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और नगर आयुक्त सह बुडको एमडी अनिमेश पराशर सड़क पर उतरे. कई क्षेत्रों में जाकर उन्होंने जलजमाव की स्थिति को देखा. जलनिकासी के लिए हो रहे कामों का मंत्री ने जायजा लिया और उचित निर्देश दिए. वहीं सांसद रविशंकर प्रसाद ने पटना नगर निगम के आयुक्त अनिमेष परासर एवं अन्य अधिकारियों के साथ पटना में जलजमाव की स्थिति को लेकर बैठक की. इस संकट के समाधान के सुझाव भी दिए.
