First Full Member team batter to retire out in T20I: टी20 क्रिकेट में हर मैच में कोई न कोई रिकॉर्ड बनता है. हालांकि कभी कभी ही होता है कि कोई नया रिकॉर्ड स्थापित हो. अब तक इस फॉर्मेट में 3391 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले हो चुके हैं. 4 अगस्त को ही यह मुकाबला खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हुई. तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में पाकिस्तान ने 13 रन से जीत दर्ज की. इस मैच में हार के साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज भी गंवा दी. पाकिस्तान ने तीन मैचों की शृंखला 2-1 से अपने नाम की. इसी मैच में रोस्टन चेज (Roston Chase) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का नया अध्याय लिख दिया.
दरअसल रोस्टन चेस रविवार को फ्लोरिडा के लाॅडरहिल में पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक मैच में रिटायर्ड आउट हुए. 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैदान छोड़ने वाले रोस्टन टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पहले बल्लेबाज बने. रोस्टन आईसीसी के फुल मेम्बर टीम के एकमात्र बल्लेबाज भी हैं, जो रिटायर आउट हुए हैं. रोस्टन रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे और जब टीम को 3 ओवर में 41 रन की जरूरत थी, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से उन्हें डगआउट में वापस बुला लिए गए.
🚨 History at Lauderhill, USA…!!! 🚨
– Roston Chase from West Indies has become the first ever batter in T20I history to retire from an innings.#WIvPAK #PakvsWI pic.twitter.com/poVchmOo4o
— Ahmad Haseeb (@iamAhmadhaseeb) August 4, 2025
पुरुष टी20आई में किसी बल्लेबाज के रिटायर आउट होने का यह केवल दूसरा मामला है, जब फुल मेम्बर टीम खेल रही हो. पहला मामला 2024 टी20 विश्व कप में हुआ था, जब नामीबिया के ओपनर निकोलस डेविन ने इंग्लैंड के खिलाफ 10 ओवर में 126 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 गेंदों पर 18 रन बनाकर रिटायर आउट हो गए थे. बाकी दस ऐसे मामले केवल एसोसिएट टीमों के बीच हुए हैं.
पाक बनाम विंडीज मैच का हाल
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साहिबजादा फरहान और सैम अयूब की फिफ्टी की बदौलत 190 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे. इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने अच्छी शुरुआत की. ओपनर एलेक अथानाज ने 40 गेंदों पर 60 रन बनाकर टीम को मजबूत आधार दिया. लेकिन उनके आउट होते ही पारी की गति धीमी हो गई और 13वें ओवर के अंत तक स्कोर 110/3 था. उस समय 42 गेंदों में 80 रन की जरूरत थी. नंबर-4 पर आए शेरफेन रदरफोर्ड ने तेजी से रन बनाना शुरू किया, लेकिन चेज बड़े शॉट खेलने में संघर्ष करते रहे. उन्होंने 12 गेंदों में सिर्फ 15 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल थे. इसके बाद उन्हें डगआउट वापस बुला लिया गया. उस समय 18 गेंदों पर 41 रन चाहिए थे, लेकिन वेस्टइंडीज केवल 27 रन ही जोड़ पाई और सीरीज 2-1 से गंवा बैठी.
पहले भी इसी तरह आउट हो चुके हैं चेज
दिलचस्प बात यह है कि चेज इससे पहले भी एक बार टी20 में रिटायर आउट हो चुके हैं. इस साल की शुरुआत में खेले गए ILT20 में अबू धाबी नाइट राइडर्स की ओर से एमआई एमिरेट्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए वे नंबर-6 पर आए थे और 12वें ओवर में क्रीज पर आए के बाद 18वें ओवर तक 13 गेंदों में सिर्फ 20 रन बना पाए. तब भी उन्हें रिटायर आउट किया गया था.
ये भी पढ़ें:-
मोहम्मद सिराज के अनजाने में हुए दो ब्लंडर्स, जिसने इंग्लैंड दौरे पर भारत को दिया सबसे बड़ा दर्द
जब मैल्कम मार्शल ने टूटे हाथ से पूरा करवाया शतक और गेंदबाजी में झटके 7 विकेट, विश्व क्रिकेट में फिर ऐसा नहीं दिखा
क्या अब बहुत देर हो गई है…? शशि थरूर ने विराट कोहली के सामने रखी डिमांड