बलूचिस्तान में बढ़ते हमलों से बौखलाया इस्लामाबाद, 80 से ज्यादा हथियारबंद आतंकियों ने किया सैनिकों पर हमला
Balochistan Militant Attack: बलूचिस्तान के पनजगूर जिले के दूर-दराज़ इलाके ग्वारगो में रविवार रात आतंकवादियों ने तीन सैन्य चौकियों पर एक साथ हमला किया. इस हमले में आठ पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई और 11 जवान घायल हुए. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, करीब 80 से अधिक भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने यह सशक्त और संगठित हमला किया, जिससे इलाके की नाजुक सुरक्षा व्यवस्था को बड़ा नुकसान पहुंचा.
Balochistan Militant Attack: संचार उपकरणों को किया नष्ट
हमलावरों ने हमला शुरू करने से पहले चौकियों पर लगे संचार उपकरणों को तबाह कर दिया, जिससे सेना के जवानों का संपर्क टूट गया और वे मदद के लिए बाहर से समर्थन नहीं ले सके. इसके बाद आतंकवादियों ने त्वरित प्रतिक्रिया फोर्स के लिए घात लगाकर हमला किया.
पढ़ें: गजब! इस एयरपोर्ट पर ट्रेन और प्लेन एक ही रनवे से उड़ते हैं, जानें कहां है ये जगह
तीन सैनिक अभी भी लापता
हमले में तीन सैनिक लापता बताए जा रहे हैं. सुरक्षाबलों ने इन जवानों की तलाश के लिए कठोर और पहाड़ी इलाक़े में खोज अभियान तेज कर दिया है. अब तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन यह हमला बलूच अलगाववादी समूहों द्वारा किए गए हाल के हमलों से मिलता-जुलता है. यह हमला पाकिस्तान की सेना के लिए जुलाई में हुए दो बड़े और खतरनाक हमलों के बाद आया है, जिनमें करीब 20 सैनिक शहीद हो गए थे. उन हमलों में भी संचार व्यवस्था को नष्ट कर दिया गया था और सैनिकों को भटकाने के लिए कई हथकंडे अपनाए गए थे.
यह भी पढ़ें: चीन ने थमाया पाकिस्तान को Z-10 हेलिकॉप्टर का झुनझुना, भारत बोला– ‘प्रचंड’ काफी है
बलूचिस्तान में बढ़ती हिंसा और सुरक्षा चुनौतियां
बलूचिस्तान में पिछले साल से हिंसा की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. अलगाववादी समूह प्रदेश के सुरक्षा केंद्रों, महत्वपूर्ण परियोजनाओं और काफिलों को निशाना बना रहे हैं. संसाधनों से भरे इस इलाके की राजनीतिक उपेक्षा और विद्रोह ने इसे पाकिस्तान की सुरक्षा के लिए संवेदनशील क्षेत्र बना दिया है.