Agniveer Recruitment 2025: रांची में फिर बजेगा सेना भर्ती का बिगुल, 22 अगस्त से शुरू होगी अग्निवीर रैली
Agniveer Recruitment 2025: झारखंड के युवाओं के लिए भारतीय सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका एक बार फिर सामने है. सेना भर्ती कार्यालय, रांची की ओर से आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली 22 अगस्त से 4 सितंबर 2025 तक रांची के खेलगांव स्टेडियम में आयोजित की जायेगी. यह रैली राज्य के मूल निवासियों के लिए है, जो सेना में सेवा करने का जज्बा रखते हैं.
इस भर्ती रैली में अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर (क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी), अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास) और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास) के पदों पर चयन किया जायेगा. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास रखी गई है.
रैली में सुविधाएं और सावधानियां
भर्ती स्थल पर सुबह 4 बजे से ही सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा दी जायेंगी. अभ्यर्थियों के लिए मेडिकल कवर, एंबुलेंस सुविधा, ट्रैफिक और सुरक्षा प्रबंधन के साथ-साथ विश्राम क्षेत्र और अन्य मूलभूत सुविधाएं बहाल रहेंगी. एडमिट कार्ड के बिना किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी.
जो अभ्यर्थी ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) पास कर चुके हैं, उन्हें एडमिट कार्ड उनके ईमेल पर भेजा जा चुका है. इसके अलावा अभ्यर्थी www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट से भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
समस्या होने पर कहां करें संपर्क?
अगर किसी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कठिनाई हो रही है, तो वे सेना भर्ती कार्यालय, रांची (मेन रोड, ओवरब्रिज के पास) में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक संपर्क कर सकते हैं.
भर्ती होगी पारदर्शी, दलालों से रहें दूर
सेना भर्ती निदेशक कर्नल विकास भोला ने कहा कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी. किसी भी फर्जी व्यक्ति या दलाल के झांसे में न आयें. चयन केवल योग्यता और शारीरिक क्षमता के आधार पर होगा. सभी अभ्यर्थी अपने साथ ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र, निवास, जाति प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज साथ लेकर आयें.
यह भी पढ़ें: Success Story: पिता लगाते थे चाट-पकौड़े का ठेला, बेटी ने पहना IAS अधिकारी का बैज
यह भी पढ़ें: Success Story: IIM Ahmedabad से किया MBA, आज हैं 21,600 करोड़ की मालकिन
The post Agniveer Recruitment 2025: रांची में फिर बजेगा सेना भर्ती का बिगुल, 22 अगस्त से शुरू होगी अग्निवीर रैली appeared first on Prabhat Khabar.