Vastu Tips: कई बार इंसान का लाख कोशिश करने के बाद भी पढ़ाई में मन नहीं लगता है. वह अपने काम में फोकस नहीं बन पाता? करियर में लगातार रुकावटें आती रहती है. अगर आपके साथ भी ऐसा है तो हो सकता है कि पढ़ाई करने के स्थान पर ही वास्तु दोष हो. आपके पढ़ाई कक्ष में किया गया छोटा सा बदलाव आपकी बेजान पड़ी जिंदगी में फिर से रंग भर सकता है. आज हम आपको ऐसे उपाय बताएंगे जिसे करके आप इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. खासतौर पर अगर आप अपनी स्टडी टेबल या वर्क डेस्क पर वास्तु अनुरूप 5 चीजें रखें, तो न सिर्फ एकाग्रता बढ़ेगी बल्कि करियर में भी तेजी से ग्रोथ देखने को मिल सकती है.
Vastu Tips For Career, Vastu Tips For Study Table: कई बार इंसान का लाख कोशिश करने के बाद भी पढ़ाई में मन नहीं लगता है. वह अपने काम में फोकस नहीं बन पाता? करियर में लगातार रुकावटें आती रहती है. अगर आपके साथ भी ऐसा है तो हो सकता है कि पढ़ाई करने के स्थान पर ही वास्तु दोष है. आपके पढ़ाई कक्ष में किया गया छोटा सा बदलाव आपकी बेजान पड़ी जिंदगी में फिर से रंग भर सकता है. आज हम आपको ऐसे उपाय बताएंगे जिसे करके आप इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. खासतौर पर अगर आप अपनी स्टडी टेबल या वर्क डेस्क पर वास्तु अनुरूप 5 चीजें रखें, तो न सिर्फ एकाग्रता बढ़ेगी बल्कि करियर में भी तेजी से ग्रोथ देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं कौन-सी हैं वो 5 चीजें जो आपकी टेबल पर जरूर होनी चाहिए.
तुलसी का छोटा पौधा या बैंबू प्लांट
वास्तु के अनुसार तुलसी या बैंबू जैसे पौधे सकारात्मक ऊर्जा फैलाते हैं. इन्हें टेबल के उत्तर-पूर्व कोने में रखें, इससे आपके भीतर क्लैरिटी और शांत ऊर्जा बनी रहेगी.
Also Read: हेल्दी सेहत और रिश्तों में खुशहाली चाहिए? अपनाएं ये 6 आसान वास्तु टिप्स
लाल रंग की मोमबत्ती या लैंप
लाल रंग करियर और आत्मविश्वास का प्रतीक माना गया है. स्टडी या वर्क डेस्क पर लाल मोमबत्ती या टेबल लैंप रखने से मोटिवेशन बना रहता है और आलस दूर होता है.
साफ-सुथरी किताबें और डायरी
अव्यवस्थित या गंदी किताबें नकारात्मकता फैलाती हैं. वास्तु में कहा गया है कि पढ़ाई की किताबें और नोट्स अगर सलीके से रखे जाएं तो वह विद्या और बुद्धि में वृद्धि करते हैं.
क्रिस्टल बॉल या पिरामिड
क्रिस्टल बॉल ऊर्जा को बैलेंस करती है. वर्क डेस्क पर एक छोटा सा क्रिस्टल ग्लोब या वास्तु पिरामिड रखें तो ये एकाग्रता बढ़ाने के साथ-साथ निगेटिविटी को दूर करने में मदद करता है.
श्री यंत्र या गणेश जी की छोटी मूर्ति
श्री यंत्र समृद्धि और सफलता का प्रतीक है. वहीं, गणेश जी विघ्नहर्ता हैं. डेस्क के दक्षिण-पूर्व कोने में ये रखें ताकि करियर में आ रहे रुकावटें दूर हों.
इन बातों का रखें ध्यान
- डेस्क के नीचे कभी भी जूते या फालतू सामान न रखें.
- टेबल हमेशा दीवार से थोड़ी दूरी पर होनी चाहिए.
- चेयर के पीछे ठोस दीवार हो तो बेहतर है.
Also Read: Vastu Tips: घर को साफ रखने के बाद भी क्यों नहीं टिकता पैसा? सफाई से जुड़ी ये 5 गड़बड़ियां बनाती है कंगाल