Jharkhand News: झारखंडवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. राज्य में जल्द ही दो नये चिड़ियाघर बनने वाले हैं. केवल चिड़ियाघर ही नहीं बल्कि टाइगर सफारी की भी मंजूरी मिल गयी है. अब पर्यटक टाइगर सफारी का भी लुत्फ उठा सकेंगे. गिरिडीह और दुमका में दो नये चिड़ियाघर बनाये जायेंगे. जबकि लातेहार जिले के पुतवागढ़ संरक्षित वन क्षेत्र में टाइगर सफारी की स्थापना को मंजूरी मिल गयी है. लातेहार में पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बाहर 150 हेक्टेयर में टाइगर सफारी बनाने का निर्णय लिया गया.
बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
गिरिडीह और दुमका में चिड़ियाघर तथा लातेहार में टाइगर सफारी की स्थापना का निर्णय सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बोर्ड की 15वीं बैठक में लिया गया. इसका उद्देश्य राज्य में पर्यटन को प्रोत्साहित करना, वाइल्ड लाइफ को बल देना तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा करना है. मौके पर सीएम ने संबंधित विभागों को इन परियोजनाओं का कार्यान्वयन पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
गिरिडीह में बड़े क्षेत्र में बनेगा चिड़ियाघर
गिरिडीह में चिड़ियाघर के लिए कुल 396.22 हेक्टेयर भूमि और दुमका में हिजला पश्चिमी वन क्षेत्र के अंतर्गत कुल 116.35 हेक्टेयर वन भूमि में चिड़ियाघर बनाने का निर्णय लिया गया. लातेहार में पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बाहर 150 हेक्टेयर में टाइगर सफारी बनाने का निर्णय लिया गया.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Weather: आज 3 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी
Monsoon Session: ब्रेन स्ट्रोक के बाद शिक्षा मंत्री गंभीर, सदन में कौन संभालेगा शिक्षा विभाग का जिम्मा?
Ramdas Soren Health Updates : ब्रेन स्ट्रोक के बाद शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति गंभीर, अपोलो में भर्ती
The post खुशखबरी: झारखंड में बनेंगे दो नये चिड़ियाघर, टाइगर सफारी की भी मिली मंजूरी appeared first on Prabhat Khabar.