Coolie Trailer Review: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की कुली साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. 2 अगस्त को निर्माता सन पिक्चर्स ने फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर जारी किया. एक्शन से भरपूर इस ट्रेलर ने फैंस को रजनीकांत के किरदार देवा की एक बेहतर झलक दिखाई, जो बदले की राह पर चल रहा एक तस्कर है. स्टाइल से भरपूर और अनिरुद्ध रविचंदर के जबरदस्त संगीत से सजी कुली एक जबरदस्त मनोरंजन का वादा करता है.
कुली का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर आउट
कुली का ट्रेलर एक मोनोलॉग से शुरू होता है, “जब कोई पैदा होता है, तो उसकी मौत उसके हाथों में पहले से ही लिखी होती है.” फिर एक जबरदस्त एक्शन ड्रामा की शुरुआत होती है और अपराध और तस्करी के अंधेरे पक्ष की एक झलक दिखाई देती है. वीडियो में सौबिन के किरदार का परिचय दिया गया है, जो किसी को बिना किसी निशान के खत्म करने के खतरों से आगाह करता है. आमिर खान धा के रूप में अपनी भूमिका में चमकते हैं. उसके बाद नागार्जुन और सत्यराज के कैमियो भी दिखाई देते हैं.
सोशल मीडिया पर नेटिजन्स को कैसा लगा कुली का ट्रेलर
सोशल मीडिया पर कुली का ट्रेलर देखकर एक यूजर ने लिखा, ”#कुलीट्रेलर
इस ट्वीट को बुकमार्क करें, रजनीकांत की पहली 1000 करोड़ की फिल्म लोड हो रही है. यह एक फ्रेम ही काफी है!” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”क्या ट्रेलर है… मैं पूरी तरह से झूम उठा… #Rajinikanth सर कोई पुराने सुपरस्टार नहीं हैं! वो एकलौते सुपरस्टार हैं…@rajinikanth… #Jailer2 के दौरान रिकॉर्ड बनाने वाले थे. #Coolie में वो रिकॉर्ड तोड़ने वाले होंगे.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”यह ब्लॉकबस्टर होगी… लिखकर दे रहा हूं.”
What a trailer… I’m totally sold 🔥🔥🔥#Rajinikanth𓃵 sir is not the OG Superstar!
He is the only Superstar 💥💥@rajinikanth was the record maker during #Jailer2 .
In #Coolie he will be the record breaker 🔥🔥🥵🥵
#CoolieUnleashed #Coolie #CoolieTrailer… pic.twitter.com/Ge09qQq6DH— Rakesh Yadav (@Rakeshyadav_38) August 2, 2025
कुली के बारे में
कुली में रजनीकांत के अलावा आमिर खान, नागार्जुन, श्रुति हासन, सत्यराज, उपेंद्र, शौबिन शाहिर जैसे कलाकारों की टोली है. अनिरुद्ध रविचंदर ने फिल्म का संगीत तैयार किया है. कुली, रजनीकांत के साथ लोकेश की पहली फिल्म है. रिलीज से पहले, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया है. ऐसे में 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले ही फिल्म को एंजॉय कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें- Coolie: रजनीकांत की कुली को मिला A सर्टिफिकेट, सेंसर बोर्ड ने इस वजह से लिया ये फैसला