Delhi Heavy Rain : रविवार को दिल्ली के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश हुई, जिससे उमस भरी गर्मी से तो राहत मिली. बारिश के बाद राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख क्षेत्रों में भारी जलभराव भी देखने को मिला. विजय चौक, कनॉट प्लेस, मिंटो ब्रिज, सरोजिनी नगर, एम्स और पंचकुइयां मार्ग सहित कई इलाकों में तेज बारिश के बाद सामान्य जनजीवन प्रभावित होता नजर आया. जनपथ, लाजपत नगर और मिंटो ब्रिज जैसे इलाकों में भी बारिश देखने को मिली. बारिश के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने हल्की बारिश या बूंदाबांदी का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए कहा कि रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. आईएमडी ने बताया कि शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.4 डिग्री कम 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें : Kal Ka Mausam : 3 अगस्त को होगी भारी बारिश, अगले 7 दिन के लिए जारी किया गया अलर्ट
एक्यूआई 84 दर्ज किया गया
शनिवार शाम साढ़े पांच बजे सापेक्ष आर्द्रता 90 प्रतिशत दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार शाम छह बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 84 दर्ज किया गया जो कि ‘‘संतोषजनक’’ श्रेणी में आता है. सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है.
यह भी पढ़ें : Heavy Rain: 2 से 7 अगस्त तक इन राज्यों में अति भारी बारिश, गरज चमक के साथ बौछार, बाढ़ का खतरा बढ़ा