EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

भारत में खुली FIFA की पहली फुटबॉल अकादमी, अब तैयार होंगे वर्ल्ड चैंपियन


FIFA News: फीफा (फुटबॉल की वैश्विक संचालक संस्था, FIFA) ने भारत के उभरते हुए प्रतिभाशाली फुटबॉल खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदान करने के मकसद से शनिवार को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के सहयोग से देश में युवाओं के लिए अपनी पहली प्रतिभा अकादमी की शुरुआत की. फीफा ने इस अकादमी के लिए एआईएफएफ और तेलंगाना सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है. यह फुटबॉल के समावेशी और जमीनी स्तर के विकास के लिए भारत की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करेगा.

गाचीबावली स्टेडियम परिसर में स्थित है अकादमी

AIFF की एक विज्ञप्ति के अनुसार, यह अकादमी यहां गाचीबावली स्टेडियम परिसर में स्थित होगी. यहां 60 उत्कृष्ट खिलाड़ियों (अंडर 14 वर्ग के 30 लड़के और अंडर 16 वर्ग की 30 लड़कियां) को आवासीय सुविधा, शिक्षा, चिकित्सा देखभाल, पोषण और मानसिक स्वास्थ्य के साथ साल भर उच्च प्रशिक्षण प्रदान किये जाएंगे. इसमें प्रत्येक वर्ग में तेलंगाना के 10 खिलाड़ी शामिल होंगे. एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे ने इस शुरुआत को भारत में इस खेल के लिए के लिए एक ‘निर्णायक क्षण’ करार दिया.

अकादमी देश को देगी शानदार प्रतिभा

चौबे ने कहा, ‘लड़कियों के लिए भारत की पहली और लड़कों के लिए दूसरी फीफा कौशल अकादमी का शुभारंभ, समान फुटबॉल विकास की दिशा में हमारी यात्रा में एक निर्णायक क्षण है. तेलंगाना सरकार के साथ फीफा की वैश्विक प्रतिभा विकास योजना के तहत यह सहयोग, पूरे देश से युवा प्रतिभाओं (खासकर लड़कियों) को पहचानने, पोषित करने और सशक्त बनाने के हमारे सामूहिक संकल्प को दर्शाता है.’ उन्होंने कहा कि यह अकादमी देश को अंडर-17 पुरुष और महिला फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के सपने को साकार करने में मदद करेगी.

और राज्यों में खुलेगी फीफा की अकादमी

एआईएफएफ फीफा के साथ समन्वय में संचालन, तकनीकी ढांचा, देश भर में प्रतिभा की खोज और प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का नेतृत्व करेगा, जबकि तेलंगाना सरकार का खेल प्राधिकरण खिलाड़ियों के बुनियादी ढांचे, रसद, शिक्षा, वित्तीय और कल्याणकारी सहायता की देखरेख करेगी. इसी की तर्ज पर भारत के कई और राज्यों में भी फीफा की फुटबॉल अकादमी खोलने की योजना है, जिस पर भारत का फुटबॉल महासंघ काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें…

‘हैलो मिस्टर एंग्री, कैसे हो…’, जब बेन डकेट ने पूछा सिराज से हालचाल

मैच में छक्कों की बारिश, 10 ओवर में 226 रन! ECS T10 में गनी की विस्फोटक पारी ने बदल गेम