जिले के हर ब्लॉक में चिह्नित सार्वजनिक स्थल बिजली उपभोक्ता सुनेंगे संदेश
भभुआ शहर.
बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 अगस्त को जिले के बिजली उपभोक्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) जरिये सीधे मुखातिब होंगे. वे उपभोक्ताओं को राज्य सरकार से दी जा रही 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना की पूरी जानकारी देंगे. साथ ही इसके लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का आह्वान करेंगे. मुख्यमंत्री का यह संबोधन बिजली विभाग की आरे से आयोजित विशेष जागरूकता अभियान के तहत किया जा रहा है. इसमें जिला के विभागीय अधिकारी, कर्मी व उपभोक्ता शामिल होंगे. बिजली विभाग के अनुसार, मुख्यमंत्री का यह वीडियो संदेश जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र और शहरी निकाय क्षेत्रों में बड़े एलइडी स्क्रीन और प्रोजेक्टर के जरिये दिखाया जायेगा. इसके लिए बिजली विभाग ने व्यापक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी हैं. विभागीय सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री के संदेश का सीधा प्रसारण सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी टीम गठित की गयी है, जो नेटवर्क, स्क्रीनिंग पॉइंट और अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देगी. जिले के मुख्यालय के अलावा प्रखंड स्तर पर भी लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री अपने संदेश में 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, बिलिंग व्यवस्था और इस योजना के जरिये होने वाली बचत के बारे में विस्तार से बतायेंगे. इसके साथ ही वे बिजली उपभोक्ताओं को समय पर बिल भुगतान, बिजली का सही उपयोग, बिजली चोरी से बचने और ऊर्जा संरक्षण की जरूरत के प्रति भी जागरूक करेंगे. मुख्यमंत्री यह संदेश देंगे कि मुफ्त बिजली का लाभ तभी सार्थक होगा, जब लोग बिजली का दुरुपयोग नहीं करेंगे और इसे संयम से इस्तेमाल करेंगे.
=विद्युतकर्मी डोर टू डोर बाटेंगे हैंडबिलपांच अगस्त से विद्युतकर्मी डोर टू डोर जाकर उपभोक्ताओं से संपर्क करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री का संदेश उन्हें पढ़कर सुनाया जायेगा. साथ ही एक हैंडबिल और बिजली बिल भी उपभोक्ताओं को सौंपा जायेगा. राज्य सरकार चाहती है कि अधिक से अधिक उपभोक्ता मुख्यमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना की जानकारी से अवगत हों और इसका लाभ उठा सकें.
12 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम के दौरान उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री के संदेश से जोड़ने, योजना की जानकारी देने और हैंडबिल वितरित करने का कार्य करेंगे. विभाग का मानना है कि इस अभियान से उपभोक्ताओं के बीच न सिर्फ जागरूकता बढ़ेगी.
= योजना का लाभ लेने के लिए नहीं करना होगा आवेदनराज्य सरकार ने योजना का लाभ पहुंचाने के लिए कई तरह की प्रक्रियाओं को भी सरल किया है. उपभोक्ताओं को योजना का लाभ पाने के लिए अलग से कोई आवेदन नहीं करना पड़ेगा. बिजली विभाग के पोर्टल पर उपभोक्ताओं का डेटा पहले से मौजूद है और उसी आधार पर सब्सिडी का लाभ सीधे बिजली बिल में समायोजित कर दिया जायेगा. उपभोक्ता को केवल अपना मासिक बिल समय पर जमा करना होगा और बिल में स्वत: 125 यूनिट तक की छूट का लाभ मिल जायेगा.
=विद्युत कार्यपालक अभियंता देंगे बिजली का बिल12 अगस्त को होने वाले सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबोधन के बाद भभुआ विद्युत विभाग कार्यपालक अभियंता शशिकांत कुमार 125 यूनिट तक लाभ प्राप्त कर चुके बिजली उपभोक्ता जिनका बिजली का बिल जीरो रहेगा. वैसे उपभोक्ता को बिजली का बिल देकर बिजली उपभोक्ताओं को जागरूक करेंगे.
=कहते है अधिकारीभभुआ विद्युत विभाग कार्यपालक अभियंता शशिकांत कुमार ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग के माध्यम से कहा गया है कि 12 अगस्त को मुख्यमंत्री बिजली उपभोक्ताओं को वीडियो कन्फ्रेंस के जरिये संदेश देंगे. जिसके लिए तैयारी जोरों पर शुरू कर दी गयी है. मुख्यमंत्री का यह ऐतिहासिक संदेश बिजली व्यवस्था और उपभोक्ताओं के बीच भरोसे को और भी मजबूत करेगा. विभाग ने सभी जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और जागरूक नागरिकों से अपील की है कि वे भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ें, ताकि मुख्यमंत्री का संदेश हर घर तक पहुंचे और कोई भी पात्र उपभोक्ता इस लाभ से वंचित न रह जाये. 12 अगस्त को राज्य भर में बिजली उपभोक्ताओं के लिए यह दिन खास होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है