IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच द ओवल मैदान पर चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में एक खास नजारा देखने को मिला. तीसरे दिन भारत के सीनियर खिलाड़ी और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा स्टैंड्स में नजर आए. कैमरे पर जैसे ही उनकी झलक दिखी, फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई. टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके रोहित अब सिर्फ वनडे क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन उनका मैदान में मौजूद रहना टीम के लिए किसी टॉनिक से कम नहीं था.
IND vs ENG: स्टेडियम में नजर आए रोहित
38 वर्षीय रोहित शर्मा ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से ठीक पहले इस फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. रोहित का आखिरी टेस्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हुआ था. इसके बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. हालांकि, टेस्ट से संन्यास लेने के बावजूद उनका क्रिकेट से लगाव कम नहीं हुआ है. यही वजह रही कि वह भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन दर्शकों के बीच दिखाई दिए.
जैसे ही कैमरे ने स्टैंड्स में रोहित शर्मा को कैद किया, फैंस खुशी से झूम उठे. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल होने लगीं. टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए भी यह एक बड़ा मोरल सपोर्ट रहा होगा, क्योंकि एक अनुभवी खिलाड़ी का मैदान में उपस्थित होना टीम का मनोबल बढ़ाता है.
शानदार रहा रोहित शर्मा का टेस्ट करियर
रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में भारत के लिए 67 मैचों में 4301 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 18 अर्धशतक जड़े. उन्होंने कुल 116 पारियां खेलीं और कई बार टीम को मुश्किल हालात से निकालकर जीत दिलाई. उनकी कप्तानी में भारत ने 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेला, हालांकि उस मुकाबले में टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.
टेस्ट फॉर्मेट से विदाई लेने के बावजूद रोहित शर्मा का भारतीय क्रिकेट में योगदान आज भी अहम है. वह वनडे फॉर्मेट में टीम के कप्तान बने हुए हैं और आगामी बड़े टूर्नामेंट्स के लिए टीम को तैयार कर रहे हैं. स्टेडियम में उनकी मौजूदगी यह दिखाती है कि वह अब भी टीम इंडिया से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं, और मुश्किल वक्त में अपनी टीम के साथ खड़े हैं.
ये भी पढे…
यशस्वी जायसवाल ने रचा कीर्तिमान, IND vs ENG टेस्ट में लगाई रिकॉर्ड की झड़ी
मैच में छक्कों की बारिश, 10 ओवर में 226 रन! ECS T10 में गनी की विस्फोटक पारी ने बदल गेम
आकाश दीप के कारनामे से सब हैरान, IND vs ENG मैच में नाइटवॉचमैन के आगे इंग्लिश गेंदबाज पस्त