EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अंडर-14 बालक कबड्डी में उमवि पिपरासोल बना विजेता


प्रतिनिधि, विद्यासागर. करमाटांड प्रखंड के गुलाब राय गुटगुटिया प्लस टू विद्यालय के मैदान में आयोजित खेलो झारखंड प्रतियोगिता का समापन हो गया. प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी, खो-खो, बॉलीबॉल, रस्सा कस्सी और फुटबॉल खेल का आयोजन हुआ. अंडर-14 बालक वर्ग के कबड्डी में उमवि पिपरासोल की टीम विजेता रही. वहीं उउवि कालाझरिया की टीम उप विजेता रही. अंडर-14 बालिका खो खो और कबड्डी में झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय करमाटांड़ की टीम विजेता रही. अंडर-17 बालक खो खो प्रतियोगिता में गुलाब राय गुटगुटिया प्लस टू विद्यालय करमाटांड़ की टीम विजेता रही, जबकि उउवि कालाझरिया की टीम उपविजेता रही. अंडर-14 बालक और बालिका रस्सा- कस्सी में उउवि कालाझरिया की टीम विजेता व पीएमश्री उमवि पिंडारी की टीम उपविजेता रही. अंडर-14 बालक वर्ग के खो-खो में उमवि पिंडारी की टीम विजेता रही. विजयी खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता का संचालन विद्यासागर स्पोर्ट्स एकेडमी के संचालक निवास कुमार मंडल ने किया. आयोजन को सफल बनाने में खेल शिक्षक नीतेश सेन, बीआरपी सरफराज, रिसोर्स शिक्षक शशि शेखर, शिक्षक विद्यासागर, रामाशीष लाल, मनोज हेंब्रम, अजित कुमार तिवारी, परिमल मिश्रा, देवनारायण गुप्ता आदि ने सहयोग दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है