EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

क्या प्रेग्नेंट हैं Parineeti Chopra, बेबी प्लानिंग पर राघव चड्ढा बोले- गुड न्यूज जल्द आने वाली…


Parineeti Chopra Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और उनके पति, राजनेता राघव चड्ढा हाल ही में कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कॉमेडियन संग जमकर मस्ती की. कपिल से बातचीत के दौरान, राघव ने बेबी प्लानिंग को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि गुड न्यूज जल्द ही देंगे. यह सुनकर एक्ट्रेस शॉक्ड हो गई.

क्या प्रेग्नेंट हैं परिणीति चोपड़ा, राघव चड्ढ़ा ने दिया हिंट

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के आने वाले एपिसोड में, कपिल एक पर्सनल किस्सा सुनाते हैं कि कैसे उनकी मां, उनकी पत्नी के घर में आते ही सीधे “ग्रैंडकिड मोड” में आ गईं. वह न्यूलीवेड को भी बेबी प्लानिंग करने की सलाह देते हैं. राघव यह सुनकर एक्साइटेड हो जाते हैं और कहते हैं, “देंगे, आपको देंगे… गुड न्यूज जल्दी देंगे.” पति की ये बात सुनकर परिणीति हैरान रह जाती हैं और हंसी रोकने की कोशिश करती हैं. कपिल आगे पूछते हैं, “गुड न्यूज आ रहा है क्या? लड्डू बांटने लगे क्या?”, तो राघव खिलखिलाकर हंसते हुए कहते हैं, “किसी न किसी मोड़ पर देंगे.”

परिणीति ने शेयर की थी फोटो

परिणीति ने इंस्टाग्राम पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो की कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की. तसवीरों में कपल को कपिल शर्मा संग खूब मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. एक तस्वीर में तो वे शादी के बाद होने वाला अंगूठी ढूंढने की रस्म करते दिखाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस ने पोस्ट संग कैप्शन में लिखा, “यह एपिसोड हमारे अंदर के पागलपन को बाहर ला रहा है! आज रात 8 बजे, नेटफ्लिक्स पर.”

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सुंदर वीरा ने 17 साल तक शो का हिस्सा बने रहने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जेठालाल संग मेरा काफी…