EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अमरपुर विधानसभा में विकास के मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस, जनता के सवालों का नहीं था जवाब


Election Express Video: भागलपुर के बाद शनिवार को प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस बांका के अमरपुर पहुंचा. अमरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर बस स्टैंड, इंग्लिशमोड़ चौक, लोकनाथ महाविद्यालय चौक, गोला चौक व प्रखंड परिसर में आम जनता से चौराहे पर चर्चा के बाद इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम सम्राट अशोक भवन पहुंची. सम्राट अशोक भवन में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में मौजूद जनता ने अपने प्रतिनिधियों से कई तीखे सवाल किये. बांका में एकमात्र डिग्री कॉलेज हो या गुड़ के मिल का मुद्दा. आम जनता ने अपने जनप्रतिनिधियों से समस्याओं पर चर्चा की.

चौपाल में बड़ी संख्या में लोगों ने लिया हिस्सा

चौपाल कार्यक्रम में विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, समाजसेवी और आम जनता ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों से तीखे सवाल हुए और विपक्ष के नेताओं से भी उनकी रणनीति पर सवाल किये गये. कांग्रेस जिलाध्यक्ष कंचना कुमारी सिंह ने कहा कि बांका में एक मात्र डिग्री कॉलेज है. महिलाओं के लिए एक भी महाविद्यालय नहीं है. अमरपुर में बंद गुड़ मिल पर सवाल उठाये. राजद प्रतिनिधि व शिक्षाविद संजय चौहान ने मुख्यमंत्री और एनडीए पर करारा हमला किया. कहा कि हमारी बोलने की शक्ति को क्षीण कर दी गयी है. 90 में लालू यादव ने वंचितों को आवाज दी.

जदयू नेता ने विकास कार्यों को गिनाया

जदयू प्रतिनिधि मनीष कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों को गिनाया. उन्होंने विकास कार्यों के दम पर सूबे में 225 से अधिक सीट जीतने का दावा किया. जनसुराज की नेत्री सुजाता वैद्य ने कहा कि पुल, पुलिया निर्माण, पोखर की खुदाई केवल अधिकारी के कमीशन के लिए होता है. लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप सरकार काम करने में विफल है. भाजपा नेत्री नीलम सिंह ने कहा कि एनडीए की सरकार में चहूमुखी विकास हुआ है. उन्होंने बच्चों के लिए साइकिल से लेकर राशन योजना का जिक्र किया. उन्होंने 2025 में पुनः एनडीए सरकार बनने का दावा किया. नगर पालिका पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश साहा ने कहा कि पहले बिहार में जंगलराज था. आज जंगलराज-2 है.

विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने रखी अपनी-अपनी बात

कांग्रेस जिलाध्यक्ष कंचना कुमारी सिंह पूरे बांका जिले में एकमात्र सरकारी कॉलेज है. महिलाओं के लिए भी एक भी कॉलेज सरकारी नहीं है. क्या महिलाएं नहीं शिक्षित होंगी. सरकार की मंशा साफ जाहिर होती है कि अशिक्षित रहेंगे तो सवाल नहीं पूछेंगे. अमरपुर में कभी कारखाना हुआ करता था, आज बंद है. अमरपुर में सिंचाई योजना अभी बनी है, जब चुनाव आयेगा. जदयू ने 15 साल में क्या किया है. अमरपुर की जनता बेवकूफ नहीं है. वंशीपुर गांव में खेत डूबा है. वहां जल-निकासी का साधन नहीं है. रोड बनाते हैं लेकिन जल निकासी की व्यवस्था नहीं करते हैं. यह सभी मुद्दे ज्वलंत हैं. जिसपर सत्ताधारी दल को जवाब देना है.

राजद नेता संजय चौहान ने कहा-

शिक्षाविद् सह राजद नेता संजय चौहान ने कहा कि मौजूदा सरकार अंग्रेजों की तरह जनता को रौंद रही है. 1990 में जब राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कुर्सी संभाली तो कमजोर वर्ग के जुबान में आवाज आ गयी. अगड़ा-पिछड़ा का भेद मिट गया था. लेकिन, 2005 में मुख्यमंत्री ने दोनों तबकों को सताया. पूरी दुनिया में भारतीय रेलवे में कभी सबसे अधिक नौकरी दी जाती थी. गांव-गांव का बच्चा इसमें नौकरी पाता था. परंतु, 2014 के बाद इस व्यवस्था को नष्ट कर दिया गया. आरक्षण को खत्म कर दिया गया. लोगों के बोलने की शक्ति क्षीण की जा रही है. 2025 में हमलोग तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे और सभी वर्ग को सम्मान मिलेगा.

यूवा जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा-

यूवा जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि अमरपुर की जनता ने जयंत राज को जीताकर मंत्री बनाया. हमारी सरकार 2005 से अबतक पूरे राज्य में अभूतपूर्व कार्य किया है, जिसे पूरे देश ने देखा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन में बिहार में विकास हुआ है. नीतीश कुमार के प्रति लोगों को भरोसा है. वे सभी के दिल में बसते हैं. उन्हें नहीं लगता है कि आने वाले चुनाव में शेष मेहनत की जरुरत होगी. 225 से अधिक सीट जीतकर पुन: एनडीए की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगा.

भाजपा जिला उपाध्यक्ष नीलम सिंह ने कहा-

भाजपा जिला उपाध्यक्ष नीलम सिंह ने कहा कि जब 2005 में मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार ने सत्ता संभाली, उसी समय से विकास हो रहा है. आम जनता को आवास मिल रहा है. शौचालय मिल रहा है. राशन मिल रहा है. बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था है. उन्हें साइकिल दी जा रही है. यह सरकार बच्चों के भविष्य नवनिर्माण के लिए तत्पर है. अमरपुर में चारों तरफ बड़ी-बड़ी सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. आज हमलोग साढ़े तीन घंटे में अमरपुर से पटना पहुंच जाते हैं. कभी-कभी लगता नहीं है कि वह बिहार की रहने वाली हैं. बिहार में विकास की धारा बह रही है. 2025 में पुन: एनडीए की सरकार बनेगी. अमरपुर की सीट भी हमारे खाते में जायेगी.

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश साहा ने कहा-

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश साहा ने कहा कि सरकार तब भी फेल थी और अभी भी फेल है. पक्ष-विपक्ष केवल एक दूसरे पर दोषारोपण करते हैं. हकीकत यह है कि समस्याओं का हल किसी के पास नहीं है. 2005 के पहले भी कुशासन था और आज भी कुशासन है, इससे इंकार नहीं किया जा सकता है. आज भी लोग घर से निकलने से डरते हैं. सुबह निकलेंगे शाम को घर वापस आएंगे या नहीं इसका कोई भरोसा नहीं है. अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में बहुत सारी समस्याएं हैं. गरीब आदमी को आवास योजना मिलता है तो उसे बालू नहीं मिलता है. बालू में यहां कुछ लोगों का एकाधिकार है. नगर परिषद में एक पोखर है, जिसका पानी मार्ग में बह रहा है. इस संदर्भ में स्थानीय मंत्री से उन्होंने मिलकर समस्या निराकरण का अनुरोध किया लेकिन अबतक कुछ नहीं हो सका है.

जनसुराज कोर कमेटी के सदस्य सुजाता वैद्य ने कहा-

जनसुराज कोर कमेटी के सदस्य सुजाता वैद्य ने कहा कि विकास की बात यदि सड़क, पुल-पुलिया, पोखर की खुदाई, नाले का कार्य होना है तो यह सभी राज्यों में हो रहा है. पदाधिकारियों के कमीशन के लिए यह सब काम कराये जाते हैं. अपेक्षाओं के अनुरूप विकास नहीं हो रहा है. जमीन पर देखा जाय तो किसी भी योजना का 40 प्रतिशत से अधिक काम नहीं होता है. इसे विकास नहीं कहा जा सकता है. विकास तब माना जाता जब बच्चे उच्च शिक्षा के लिए पलायन नहीं करते. यहां के मजदूरी 10-15 हजार मासिक कमाने के लिए पलायन नहीं करते. हमारी पूंजी का पलायन यहां से नहीं होता. किसानों को लाभान्वित किया जाता है. युवाओं को उद्योग -धंधा दिया जाता. लेकिन, यह सब काम नहीं हुआ. अमरपुर के मजदूर वर्ग के बच्चों को भी मजदूर बनाने का ठेका लिया गया है. सरकारी स्कूलों में शिक्षा नहीं मिलती है. जनसुराज की सोच है कि इस व्यवस्था में परिवर्तन हो. राजद की सरकार में बंदूक दिखाकर लूटा जाता था. मौजूदा जंगलराज टू की सरकार है, जिसमें कलम से लूटा जा रहा है.

मुख्य मुद्दे

  • गुड़ मिल जैसे उद्योग का बंद होना
  • स्थ्वास्थ्य व शिक्षा की हालत दयनीय
  • बालिका शिक्षा के लिए एक भी महाविद्यालय नहीं
  • अमरपुर में अवैध शराब की हो रही होम डिलीवरी पर रोक लगे
  • भदरिया गांव के निकट चांदन नदी को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने की जरूरत

Also Read: Election Express Video: गोरयाकोठी विधानसभा की जनता की तीन सवाल पड़ा भारी, प्रभात खबर के चौपाल में छाया रहा भ्रष्टाचार का मुद्दा