EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ENG vs IND: यशस्वी जायसवाल का छठा शतक, टीम इंडिया ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड


ENG vs IND: इंग्लैंड के साथ यशस्वी जायसवाल का लगाव जारी है. इस युवा बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने थ्री लायंस के खिलाफ अपना चौथा टेस्ट शतक जड़ दिया. पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में जायसवाल ने ये कारनामा किया. 24 वर्षीय इस खिलाड़ी ने पारी के 51वें ओवर में तिहरे अंक का आंकड़ा छुआ. खेल के सबसे लंबे प्रारूप में यह जायसवाल का छठा शतक है. पहली पारी में जायसवाल को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और उन्होंने सस्ते में अपना विकेट गंवा दिया. हालांकि, इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने दूसरी पारी में इसका पूरा फायदा उठाया और ओवल में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट में भारत की स्थिति मजबूत कर दी. Yashasvi Jaiswal scores sixth century Team India breaks its own record

इंग्लैंड के खिलाफ बेहतर है जायसवाल का रिकॉर्ड

जायसवाल का इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड बेहतरीन रहा, क्योंकि वह इस प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ मजे से रन बनाते रहे हैं. इसलिए, यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑन एयर कहा, ‘इंग्लैंड के साथ उनका प्रेम-प्रसंग जारी है.’ शतक पूरा करने के बाद, जायसवाल ने अपना हेलमेट और दस्ताने उतार दिए और ड्रेसिंग रूम की ओर फ्लाइंग किस उड़ाए. उन्होंने हाथ से दिल का इशारा भी किया. ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी लोग तालियों की गड़गड़ाहट के साथ खड़े हो गए. भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर भी बड़ी मुस्कान के साथ खड़े थे.

टीम इंडिया का पिछला रिकॉर्ड एक सीरीज में 11 शतक

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने 12 शतक लगाए हैं. यह किसी एक टेस्ट सीरीज में भारत द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा शतक हैं, जिससे 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में बनाए गए 11 शतकों का पिछला रिकॉर्ड बेहतर हो गया है. यह अब किसी एक सीरीज में व्यक्तिगत शतकों की तीसरी सबसे बड़ी संख्या है. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के नाम यह रिकॉर्ड है, क्योंकि 1955 में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने एक सीरीज में 21 शतक लगाए थे. जायसवाल के 100 रनों में से 82 रन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में स्क्वायर के पीछे से आए, जो शतक पूरा करने के समय किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है.

गिल, सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

शुभमन गिल दूसरे सत्र की पहली ही गेंद पर आउट हो गए और परिणामस्वरूप, वह एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ने में असफल रहे. गिल ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 754 रन बनाए. गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 774 रन बनाए थे. भारतीय कप्तान को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने पवेलियन भेज दिया, जब उनकी गेंद गिल के पैड पर लगी. अंदर आती गेंद गिल के डिफेंस में सेंध लगा गई क्योंकि वह समय पर अपना बल्ला नीचे नहीं ला पाए. इससे पहले, भारत के नाइटवॉचमैन आकाश दीप ने इंग्लैंड को हताश करते हुए अपना पहला टेस्ट अर्धशतक जड़ा, जिससे भारतीय ड्रेसिंग रूम काफी खुश हुआ.

ये भी पढ़ें…

‘हैलो मिस्टर एंग्री, कैसे हो…’, जब बेन डकेट ने पूछा सिराज से हालचाल

मैच में छक्कों की बारिश, 10 ओवर में 226 रन! ECS T10 में गनी की विस्फोटक पारी ने बदला गेम