Sawan 2025: झारखंड में अनोखी बूढ़ी कांवर यात्रा, 70 साल की दादी को ऐसे बुढ़वा महादेव का कराएंगे दर्शन
Sawan 2025: रजरप्पा (रामगढ़), सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार-सावन के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने अनोखी पहल की है. लायन हार्ट जेएच यूट्यूब हरली के बैनर तले हजाराबीग जिले के बड़कागांव के युवाओं ने बूढ़ी कांवर यात्रा निकाली है. रामगढ़ जिले के रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर से बड़कागांव स्थित प्रसिद्ध बुढ़वा महादेव मंदिर (लगभग 95 किमी) तक यह बूढ़ी कांवर यात्रा जाएगी. इस कांवर यात्रा में कुछ युवा 70 वर्षीया दादी फूलमती देवी को कांवर में बिठाकर पैदल यात्रा कर रहे हैं.
रजरप्पा मंदिर से बुढ़वा महादेव तक की बूढ़ी कांवर यात्रा
रामगढ़ के रजरप्पा मंदिर से बूढ़ी कांवर यात्रा शुरू हुई. संगम से जल लेकर और बूढ़ी दादी को कांवर में बिठाकर युवा रवाना हुए. अगली सोमवारी को यह यात्रा हजारीबाग के बुढ़वा महादेव मंदिर पहुंचेगी. समाज में सेवा, श्रद्धा और संस्कृति को पुनर्जीवित करने को लेकर यह पहल की गयी है.
ये भी पढ़ें: Ramdas Soren Health: ‘रामदास सोरेन की हालत गंभीर, लेकिन स्थिर’ झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी दिल्ली रवाना
बूढ़ी कांवर यात्रा में ये युवा हैं शामिल
बूढ़ी कांवर यात्रा में अरुण कुमार, संदीप कुशवाहा, रंजन कुमार, दीपेश कुमार, उदय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, चंदन कुमार, अरविंद कुमार, शेखर कुमार, रौनक कुमार, उज्ज्वल कुमार, लालन कुमार, परवीन कुमार समेत कई युवा शामिल हैं.
बूढ़ी कांवर यात्रा का क्या है उद्देश्य?
बूढ़ी कांवर यात्रा के आयोजन का उद्देश्य आज के बदलते समाज में बुजुर्गों के प्रति घटता सम्मान और सेवा भाव की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना है. इस यात्रा के माध्यम से युवाओं को यह संदेश दिया जा रहा है कि दादा-दादी, नाना-नानी जैसे बुजुर्गों की सेवा ही सच्चा धर्म है.
ये भी पढ़ें: लद्दाख के प्रसिद्ध बौद्ध मठों के संरक्षण में जुटे सीयूजे के प्रोफेसर्स, जांस्कर के भिक्षुओं ने किया सम्मानित
ये भी पढ़ें: Anant Pratap Dev Health: विधायक अनंत प्रताप देव रांची में एडमिट, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने मुलाकात कर दिया हेल्थ अपडेट