IND vs ENG: ओवल टेस्ट के दूसरे दिन का खेल न सिर्फ गेंद और बल्ले की टक्कर के लिए चर्चा में रहा, बल्कि मैदान पर हुई एक गर्मागर्म बहस ने भी सभी का ध्यान खींचा. भारत की दूसरी पारी के दौरान युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन और इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट के बीच एक तीखी कहासुनी देखने को मिली. मामला उस वक्त गरमाया जब साई सुदर्शन एलबीडब्ल्यू आउट होने के बाद पवेलियन लौट रहे थे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और क्रिकेट प्रेमी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
IND vs ENG: साई सुदर्शन से भिड़े डकेट
भारत की दूसरी पारी के दौरान साई सुदर्शन 29 गेंदों में 11 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी गस एटकिंसन की एक बेहतरीन इनस्विंग गेंद उनके पैड पर जाकर लगी. गेंद नीची रही और अंपायर अहसान रजा ने इंग्लैंड की अपील पर उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया. सुदर्शन ने साथी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल से बात की और फिर रिव्यू लेने का फैसला किया, लेकिन रिप्ले में साफ हो गया कि गेंद स्टंप्स पर लग रही थी और ऑन-फील्ड अंपायर का फैसला सही था.
इस तरह सुदर्शन को पवेलियन लौटना पड़ा, लेकिन जब वे आउट होकर मैदान से बाहर जा रहे थे, तभी इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन डकेट ने कुछ कहा जिसे सुनकर साई सुदर्शन नाराज हो गए. सुदर्शन डकेट की तरफ बढ़े और दोनों के बीच कुछ तीखे शब्दों का आदान-प्रदान हुआ. मामला बढ़ता देख हैरी ब्रूक तुरंत बीच में आए और दोनों को अलग किया. इसके बाद इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान ओली पोप ने भी माहौल शांत करने की कोशिश की.
ब्रूक ने साई को हाथ के इशारे से पवेलियन की ओर जाने को कहा. यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. क्रिकेट फैंस इस घटना पर दो हिस्सों में बंट गए हैं कुछ का मानना है कि डकेट को ऐसा नहीं कहना चाहिए था, वहीं कुछ फैंस सुदर्शन की प्रतिक्रिया को भी अनुचित बता रहे हैं.
आकाश दीप को मिल रही थी आलोचना
इससे पहले दिन में जब आकाश दीप ने डकेट को आउट करने के बाद उन्हें ‘सेंड-ऑफ’ दिया था, तब अंग्रेजी मीडिया और पूर्व खिलाड़ी जैसे डेविड लॉयड और मार्कस ट्रेस्कॉथिक ने इसकी आलोचना की थी. डेविड लॉयड ने इसे अनुचित बताया और कहा कि आउट करने के बाद बल्लेबाज को छूना या कुछ कहना गलत है. इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा द्वारा जो रूट को स्लेज करने पर भी सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई गई. लेकिन अब भारतीय फैंस डकेट की हरकत पर पलटवार कर रहे हैं और उन्हें उसी अंदाज में जवाब दे रहे हैं.
सिराज और कृष्णा का जलवा
मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में इंग्लैंड को 247 रनों पर समेट दिया. मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 86 रन देकर चार विकेट झटके, वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 62 रन देकर चार अहम विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी को ढहाने में बड़ी भूमिका निभाई.
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं, जबकि आकाश दीप 4 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. भारत को इस समय कुल 52 रनों की बढ़त हासिल है, जिससे टीम को मैच में मनोवैज्ञानिक बढ़त मिलती दिख रही है.
ये भी पढे…
‘भारतीय थिंक टैंक पर…’, पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा की IND vs ENG मैच को लेकर प्रतिक्रिया हो रही वायरल
‘जस्सी भाई मैं किसे…’ IND vs ENG टेस्ट मैच को लेकर सिराज का बुमारह को स्पेशल मैसेज