EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

जो आंसुओं को मुस्कान में बदल… फ्रेंडशिप डे पर बेस्ट फ्रेंड को भेजें ये स्पेशल विशेज


Happy Friendship Day Wishes: दोस्ती एक ऐसा अनमोल रिश्ता है जो दिल से जुड़ता है. फ्रेंडशिप डे हर साल एक ऐसा मौका लेकर आता है जब हम अपने दोस्तों को बता सकते हैं कि वो हमारे लिए कितने खास हैं. हमारे लाइफ में एक ऐसा दोस्त होता है जो हमारे बेहद करीब होता है और हमारे दिल की बातों को जानता है. आप भी बेस्ट फ्रेंड के लिए इस फ्रेंडशिप डे के मौके पर ये शुभकामनाएं भेज सकते हैं. तो आइए देखते हैं इस आर्टिकल में कुछ शुभ संदेश. 

Happy Friendship Day Wishes For Best Friend

  • तू है तो हंसी है,

तू है तो रौशनी है.

तेरे बिना सब अधूरा लगे,

ऐ दोस्त, तू खुदा की दी हुई दौलत लगे.

फ्रेंडशिप डे की ढेरों शुभकामनाएं

  • तेरी दोस्ती मेरी पहचान है,

तेरे बिना मैं अधूरी सी जान हूं.

साथ तेरा जब तक है ज़िंदगी में,

हर मुश्किल आसान है.

फ्रेंडशिप डे मुबारक हो मेरे यार!

Friendship Day
Friendship day (ai image)
  • हर गम को हंसी में बदल देता है तू,

हर दर्द को बांट लेता है तू.

इस रिश्ते का नाम दोस्ती है,

जो रब से भी प्यारा लगता है तू.

हैप्पी फ्रेंडशिप डे!

DIY Friendship Band: अपने हाथों से बनाएं प्यार भरे फ्रेंडशिप बैंड, दोस्त के लिए करें कुछ खास

  • तेरी मेरी दोस्ती की कोई मिसाल नहीं,

हमारा रिश्ता किसी तोहफे से कम नहीं.

हर मोड़ पर साथ निभाया है तूने,

इसलिए तुझे सबसे खास कहा है मैंने.

हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे यार!

Friendship Day 1
Happy friendship day (ai image)
  • दूर होकर भी दिल के करीब हो तुम,

दोस्ती की मिसाल हो खास हो तुम.

हर मुश्किल में साथ निभाया है,

इसलिए दिल की धड़कन से भी प्यारे हो तुम.

Happy Friendship Day!

  • जो वक्त पर साथ दे वही असली दोस्त होता है,

जो आंसुओं को मुस्कान में बदल दे वही सच्चा दोस्त होता है.

तू मेरे हर अच्छे-बुरे वक्त में साथ रहा है,

इसलिए तू सबसे खास है!

हैप्पी फ्रेंडशिप डे!

  • जब भी लगता है अकेला हूं मैं,

तेरी हंसी सुनकर मुस्कुरा देता हूं मैं.

तेरे जैसा दोस्त जो पास है मेरे,

हर गम को पीछे छोड़ देता हूं मैं.

Friendship Day की बहुत शुभकामनाएं!

Best Friend
Happy friendship day (ai image)
  • वो बचपन की बातें, वो मस्ती के पल,

तेरे साथ बिताया हर लम्हा है सफल.

जिंदगी में तू है तो सब कुछ है पास,

तेरे बिना तो सब है उदास.

Friendship Day मुबारक हो यारा!

  • कभी लड़ते हैं, कभी मनाते हैं,

लेकिन हर बार फिर गले लग जाते हैं.

ऐसी है हमारी यारी की मिठास,

तेरे बिना अधूरा हर एहसास.

हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे यार!

यह भी पढ़ें: Friendship Day 2025: इस फ्रेंडशिप डे पर खास दोस्तों के लिए बनाएं ये टेस्टी ट्रीट्स

  • हम दोस्ती निभाना जानते हैं,

मुस्कुराते चेहरों के पीछे भी दर्द छुपाना जानते हैं.

अगर कुछ न कहें तो मत समझना हम भूल गए,

आप जैसे दोस्त को दिल में बसाना जानते हैं.

फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनाएं!

  • कभी हंसी, कभी आंसू,

कभी लड़ाई, कभी प्यार

हर पल में बस तू ही तू है मेरे यार!

Friendship Day मुबारक हो!

  • दूर हो या पास,

तेरी दोस्ती हर वक्त मेरे साथ.

Friendship Day की ढेरों शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें: Happy Friendship Day 2025: तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना है… इस फ्रेंडशिप डे दोस्तों को भेजें ये स्पेशल मैसेज