EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को मिली बेल, 90 दिनों में CBI नहीं दाखिल कर सकी चार्जशीट


Sanjeev Mukhiya: NEET UG 2024 पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को बेल मिल गई है. संजीव मुखिया 90 दिनों से न्यायिक हिरासत में था. लेकिन, सीबीआई की तरफ से अब तक उसके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल नहीं किया गया. जिसके बाद इस मामले में शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने संजीव मुखिया को जमानत पर छोड़ने का आदेश दिया.

1 मई 2025 से जेल में था संजीव मुखिया

दरअसल, सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश सुनील कुमार सिंह की अदालत में संजीव मुखिया की ओर से एक आवेदन दाखिल कर कहा गया, अभियुक्त 90 दिनों से न्यायिक हिरासत में है, लेकिन सीबीआई ने अभी तक उसके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल नहीं की है. दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद अदालत ने संजीव मुखिया को जमानत पर छोड़ देने का आदेश दे दिया. संजीव मुखिया 1 मई 2025 से जेल में बंद था.

केंद्र सरकार ने CBI को दिया था जांच का आदेश

5 मई 2024 को नीट यूजी 2024 की परीक्षा हुई थी. इस दौरान गड़बड़ी के आरोप में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था और प्राथमिकी दर्ज की गई थी. बाद में मामला आर्थिक अपराध इकाई (EOU) को सौंप दिया गया. इसके बाद क्वेश्चन पेपर लीक होने का मामला उजागर हुआ और केंद्र सरकार ने इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी. 23 जून 2024 को सीबीआई अपनी प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच कर रही है.

अब तक 49 हो चुके हैं गिरफ्तार

मामले में अब तक 49 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सीबीआई ने एक जुलाई 2024 को 13 अभियुक्तों के खिलाफ मूल आरोप पत्र दाखिल किया था. अब तक 45 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है. इसी दौरान सीबीआई ने संजीव मुखिया को पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड बताया था.

Also Read: Bihar Rain Alert Today: पूर्णिया समेत 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी, प्रशासन सतर्क