EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Saiyaara की सुपरहिट सफलता पर भावुक हुईं अनीत पड्डा, बोलीं- आंखों में आंसू…


Saiyaara: यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाकर ना सिर्फ नई ऊंचाइयों को छुआ, बल्कि इसमें नजर आए नए चेहरे भी दर्शकों के दिलों में बस गए. फिल्म में अहान पांडे के साथ लीड रोल निभा रहीं अनीत पड्डा ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म में अनीत ने ‘वाणी बत्रा’ का किरदार निभाया, जो बेहद मासूम, भावुक और मजबूत लड़की के रूप में दर्शकों को याद रह गई.

अब ऐसे फिल्म की रिकॉर्डतोड़ सफलता के बाद लंबे समय से लाइमलाइट से दूर चल रहीं अनीत पड्डा हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया. आइए बताते हैं इसमें उन्होंने क्या कुछ कहा.

स्कूल टीचर्स ने की तारीफ

अनीत पड्डा के शेयर किए गए इस वीडियो में उनके स्कूल Springdales के शिक्षक उनकी एक्टिंग स्किल्स की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. कोई उनके थिएटर टैलेंट की बात करता है, तो कोई उनके जुनून और मेहनत की. इस वीडियो को देखकर अनीत की आंखें नम हो गईं.

“मेरे चेहरे पर मुस्कान थी और आंखों में आंसू”

वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने लंबा भावुक कैप्शन शेयर किया. उन्होंने लिखा, “मुझे समझ नहीं आ रहा कि इसे शब्दों में कैसे बयां करूं. यह देखते हुए मैं बस वहीं बैठी रही, मेरे चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान थी और आंखों में आंसू थे. डेल्स ही वह जगह है जहां मैं पली-बढ़ी हूं, जहां मैंने बड़े सपने देखना सीखा है, जहां लोगों ने मुझ पर तब से विश्वास किया जब मैं खुद पर विश्वास करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाई थी.”

बचपन से एक्ट्रेस बनने का सपना

अनीत ने आगे लिखा, “अब जब भी मैं किसी सेट पर कदम रखती हूं, तो मेरे अंदर एक हिस्सा होता है जो आज भी स्प्रिंगडेल की वर्दी पहने उस छोटी बच्ची जैसा होता है, जो क्लास में बैठी, इसी जिंदगी के बारे में सपने देखती रहती है.”

उन्होंने अपने शिक्षकों और गाइड्स को धन्यवाद देते हुए कहा कि वो जो भी बनी हैं, उसमें स्कूल का बड़ा हाथ है. एक्ट्रेस ने लिखा, “आपने मुझे शिक्षा से कहीं बढ़कर दिया है, आपने मुझे मेरा एक ऐसा हिस्सा दिया है जिसे मैं कभी नहीं खोऊंगी. मुझे देखने के लिए, मेरा उत्साह बढ़ाने के लिए और यह याद दिलाने के लिए शुक्रिया कि मैं चाहे कितनी भी दूर चली जाऊं, मेरे पास हमेशा लौटने के लिए एक घर होगा.”

यह भी पढ़े: Saiyaara Box Office: ‘कबीर सिंह’ को दुनियाभर में पछाड़कर ‘सैयारा’ बनी सबसे बड़ी रोमांटिक हिट, अगले निशाने पर प्रभास की ब्लॉकबस्टर