EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

25 फीसदी टैरिफ का भारत पर नहीं पड़ेगा खास असर! कई भारतीय उत्पादों पर पहले से है शुल्क छूट- सूत्र


Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 25 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले का भारत पर कोई खास असर नहीं होगा. क्योंकि अधिकांश भारतीय वस्तुएं पहले से ही अमेरिकी शुल्क छूट की श्रेणी में आती हैं. सरकार से जुड़े सूत्रों ने शुक्रवार को यह अनुमान जाहिर किया है. वहीं भारत ने यह साफ कर दिया है कि वह किसी भी व्यापार समझौते में कृषि, डेयरी और आनुवंशिक रूप से संवर्धित खाद्य उत्पादों पर कोई शुल्क रियायत नहीं देगा. सूत्रों के मुताबिक भारत के कुल निर्यात का बड़ा हिस्सा पहले ही अमेरिकी सरकार की तरफ से ‘सेक्शन 232’ के तहत दी जाने वाली छूट के दायरे में आता है. ऐसे में उन उत्पादों पर बढ़ा हुआ शुल्क लागू नहीं होगा.

40 अरब डॉलर के एक्सपोर्ट पर पड़ सकता है असर

सूत्रों का दावा है “भारत से अमेरिका को होने वाले आधे से अधिक एक्सपोर्ट पर टैरिफ में इजाफे का प्रभाव नहीं पड़ेगा. सूत्रों का यह भी दावा है कि अमेरिकी की नई शुल्क नीति से करीब 40 अरब डॉलर के निर्यात पर ही असर पड़ सकता है. आंकड़ों को देखे तो वित्त वर्ष 2024-25 में भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार (Bilateral Trade) 131.8 अरब डॉलर का रहा था. इसमें भारत से 86.5 अरब डॉलर का निर्यात और अमेरिका से 45.3 अरब डॉलर का आयात शामिल था.

अमेरिकी डेयरी प्रोडक्ट पर छूट नहीं

सूत्रों ने कहा कि अमेरिका के डेयरी उद्योग में पशु चारे का इस्तेमाल होने की वजह से भारत के लिए उन पर शुल्क सब्सिडी दे पाना संभव नहीं होगा. सूत्र ने दावा किया “डेयरी क्षेत्र में धार्मिक भावनाएं जुड़ी हुई हैं. ऐसी स्थिति में अमेरिकी डेयरी उत्पाद स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे.” उन्होंने कहा कि भारत ने अब तक किसी भी व्यापार समझौते में डेयरी उत्पादों पर शुल्क छूट नहीं दी है. इन संवेदनशील क्षेत्रों पर कोई समझौता नहीं होगा.

द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर जारी है बातचीत

भारत और अमेरिका के बीच मार्च महीने से ही द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है. अब तक पांच दौर की वार्ता पूरी हो चुकी है और छठा दौर 25 अगस्त से शुरू होने वाला है. हालांकि दोनों देश द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के पहले अंतरिम समझौता करने की कोशिश में थे लेकिन कुछ मुद्दों को लेकर सहमति नहीं बन पाई है. इस बीच अमेरिका ने 25 फीसदी शुल्क लगाने की घोषणा कर दी.