Maruti Eeco Sale July: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी जुलाई महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। इस बार कंपनी की घरेलू और एक्सपोर्ट बिक्री बेहतर रही है। कंपनी की सबसे सस्ती 5/7 सीटर कार Eeco की बिक्री में इस बार जबदस्त उछाल देखने को मिला है। एक महीने में ही ईको की बिक्री 12 हजार के पार जा पहुंची। पर्सनल और छोटे बिजनेस के लिए ईको का अच्छा इस्तेमाल किया जा रहा है। इस कार की कीमत 5.44 लाख रुपये से शुरू होती है।
Maruti Eeco की बिक्री में उछाल
मारुति सुजुकी ईको की बिक्री में पिछले महीने उछाल देखने को मिला है। इस साल जुलाई महीने में कंपनी ने इस ईको की 12,341 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 11,916 यूनिट्स का रहा था। ऐसे में इस बार ईको की 425 यूनिट्स ज्यादा बिकी हैं। इसके अलावा April-July (FY 2024-25) में जहां ईको की कुल 45,707 यूनिट्स की बिक्री हुई, वहीं इस बारApril-July (FY 2025-26) में ईको की 45,446 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
इंजन और सेफ्टी
मारुति ईको में 1.2L का पेट्रोल इंजन लगा है जो 81 PS और 104 Nm का टॉर्क देता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। ईको को आप CNG में भी खरीद सकते हैं। ईको का पेट्रोल मॉडल 20 किलोमीटर का माइलेज ऑफर करता है जबकि CNG मोड पर यह कार 27 किलोमीटर तक का माइलेज ऑफर करता है। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इस कार में अब 6 एयरबैग्स की सुविधा मिल रही है। इसके साथ ही इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD की भी सुविधा मिलती है। ईको में स्पेस अच्छा मिल जाता है, 5 और 7 लोगों के बैठने की इसमें जगह दी गई है। ईको में आपको बुत ज्यादा आराम नहीं मिलेगा, यह एक बेसिक कार है।