Amusement Park Accident in Hindi: बुधवार को एक मनोरंजन पार्क में ‘360 Degrees’ राइड के केंद्रीय पोल के टूटने की घटना सामने आई है. खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, राइड का पोल अचानक दो हिस्सों में टूट गया, जिससे सवार लोग घबराकर चिल्लाने लगे. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिखाया गया कि लोग राइड का आनंद ले रहे थे, लेकिन कुछ ही पलों में पोल टूट गया और जोरदार आवाज के साथ नीचे गिर गया.
इससे कई लोग चोटिल हो गए. वीडियो में साफ तौर पे देखा जा सकता है कि घटना कितना भयावह तरीके से घटित हुआ है. यह वीडयो सऊदी अरब का है जहां ये घटना हुई. दर्शकों ने बताया कि पोल तेज गति से पलटा और टूटने के बाद कुछ सवारों को भी चोट लगी. घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है ताकि पोल टूटने के कारणों का पता लगाया जा सके.
🚨Horrifying Accident🚨
Tragedy strikes at Jabal Al-Akhdar Park in Taif as one of the amusement rides collapses–
‼️Leaving 23 injured, including 3 in critical condition‼️#JabalAlAkhdar #taif #AmusementRideAccident #BreakingNews #SaudiArabia #tragic pic.twitter.com/tOhJM6qGdJ— Make Europe Great Again – M.E.G.A (@ScaryEurope) July 31, 2025
पढ़ें: भूकंप के बाद रूस में ज्वालामुखी का विस्फोट, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
Amusement Park Accident in Hindi: पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
इस साल हैदराबाद के नुमैश प्रदर्शनी में भी एक राइड तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गई थी, जिसमें सवार लगभग आधे घंटे तक उल्टे लटके रहे. उस घटना में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन यह मनोरंजन स्थलों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है.
इसे भी पढ़ें: ‘रिंग ऑफ फायर’, धरती का वो इलाका जहां थरथराती है जमीन, आते हैं यहीं सबसे ज्यादा भूकंप
विशेषज्ञों की चेतावनी
विशेषज्ञों का कहना है कि मनोरंजन पार्कों में नियमित जांच और रख-रखाव जरूरी है. प्रशासन को कड़े सुरक्षा मानकों को लागू करना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके.
इसे भी पढ़ें: 280000 मौतों वाली वो सुनामी, भारत में भी छीन ली थीं 16000 जिंदगियां, जब हिंद महासागर बना था काल