Saiyaara की ऐतिहासिक सफलता के बीच आलिया भट्ट ने इन 2 शख्स को किया कॉल, रणबीर कपूर ने मोहित सूरी से कहा- अभी आपको बहुत…
Saiyaara: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा का क्रेज अभी सोशल मीडिया पर थमा नहीं है. 18 जुलाई को फिल्म थिएटर्स में आई थी और अब फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन हो चुके हैं. इसने 280 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. मूवी को बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते हो गए है. शुरुआती दिनों में मूवी ने जबरदस्त कमाई किया और ये स्पीड कुछ दिनों तक बना रहा. हालांकि अब मूवी की कमाई घटती जा रही है. इस बीच निर्देशक मोहित सूरी ने बताया कि मूवी देखने के बाद आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने उनसे क्या कहा था.
आलिया भट्ट ने सैयारा देखकर मोहित सूरी से क्या बोला?
एनडीटीवी संग एक इंटरव्यू में मोहित सूरी ने बताया कि सैयारा देखने के बाद आलिया भट्ट का क्या रिएक्शन था. उन्होंने बताया, वह थिएटर फिल्म देखने गई थी. मैंने उन्हें ट्रायल स्क्रीनिंग में बुलाया था, लेकिन उन्होंने कहा कि वह थिएटर जाकर मूवी देखेगी. मूवी देखने के बाद उन्होंने बहुत तारीफ की. उन्होंने दोनों एक्टर्स का नंबर लिया और उनसे बात की. इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पर भी फिल्म की तारीफ की. मोहित ने आगे बताया, उन्होंने ये फिल्म रणबीर को भी दिखाया. आलिया ने इस फिल्म को शुरुआत से ही सपोर्ट किया है.
रणबीर कपूर ने सैयारा की तारीफ की
मोहित सूरी ने बताया कि रणबीर कपूर ने फिल्म देखने के बाद उन्हें फोन कर कहा, अभी तुझे बहुत फिल्में बनानी है. अभी थोड़ा आराम से काम कर. एंजॉय कर. साथ ही एक्टर ने फिल्म की काफी तारीफ की. वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्टर बेहद स्टाइलिश और हैंडसम दिखे. उन्होंने पैपराजी को पोज दिया और उनसे पूछा कि- सैयारा देख ली क्या. इस वीडियो पर यूजर्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 1: अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ ओपनिंग डे पर होगी हिट या फुस्स, रेड 2 का टूटेगा रिकॉर्ड?