Iran Slams US Sanctions: ईरान ने अमेरिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह वैश्विक अर्थव्यवस्था को ‘हथियार’ की तरह इस्तेमाल कर स्वतंत्र देशों की प्रगति में बाधा डाल रहा है. ईरानी सरकार ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि अमेरिका जानबूझकर आर्थिक प्रतिबंधों के जरिए ईरान और भारत जैसे देशों की स्वतंत्र विकास यात्रा को रोक रहा है और यह सब अमेरिका के भू-राजनीतिक हितों को थोपने के लिए किया जा रहा है.
ईरान ने इन प्रतिबंधों को ‘जबरन थोपे गए’ और ‘भेदभावपूर्ण’ करार देते हुए इसे “आधुनिक आर्थिक साम्राज्यवाद बताया है. पोस्ट में लिखा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका अर्थव्यवस्था को हथियार बना रहा है और Sanctions का उपयोग स्वतंत्र देशों जैसे ईरान और भारत पर अपनी मर्जी थोपने और उनके विकास को रोकने के लिए कर रहा है. ईरान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आह्वान किया है कि वे इन नीतियों का मिलकर विरोध करें और एक न्यायसंगत, बहुपक्षीय व गैर-पश्चिमी वैश्विक व्यवस्था की दिशा में आगे बढ़ें.
पढ़ें: टैरिफ बम के बाद अमेरिका का अगला वार, 6 भारतीय कंपनियों पर लगाया आर्थिक प्रतिबंध
Iran Slams US Sanctions in Hindi: ट्रंप ने भारत और रूस को लेकर दिया विवादित बयान
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और रूस को लेकर विवादित बयान दिया है. भारतीय उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, “मुझे फर्क नहीं पड़ता कि भारत रूस के साथ क्या करता है. ये दोनों अपनी मरी हुई अर्थव्यवस्थाओं को साथ लेकर डूब सकते हैं.” ट्रंप ने भारत पर “दुनिया में सबसे ऊंचे टैरिफ” लगाने का आरोप लगाया और कहा कि अमेरिकी कंपनियों के लिए भारतीय बाजार में प्रवेश करना बेहद कठिन है. उन्होंने भारत-रूस के रक्षा और ऊर्जा संबंधों पर भी नाराजगी जताई.
The United States continues to weaponize the economy and use #sanctions as tools to dictate its will on independent nations such as Iran and India and impede their growth and development. These coercive discriminatory actions violate the principles of international law and…
— Iran in India (@Iran_in_India) July 31, 2025
अमेरिका ने छह भारतीय कंपनियों पर लगाए आर्थिक प्रतिबंध
इसी कड़ी में अमेरिका ने ईरान से पेट्रोलियम उत्पादों के व्यापार को लेकर छह भारतीय कंपनियों पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए हैं. अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि ये कंपनियां ईरानी पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल उत्पादों की खरीद-बिक्री में शामिल थीं, जो अमेरिकी प्रतिबंध कानूनों का उल्लंघन है. कुल 20 वैश्विक संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई के तहत इन भारतीय कंपनियों को भी शामिल किया गया है. इस घटनाक्रम से स्पष्ट है कि अमेरिका अपनी विदेश नीति के तहत प्रतिबंधों का दायरा बढ़ा रहा है, जिससे भारत जैसे सहयोगी देश भी प्रभावित हो रहे हैं. (Iran Slams US Sanctions India Progress Imperialism in Hindi)
यह भी पढ़ें : …तो इसलिए डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर ठोक दिया 25 फीसदी टैरिफ