EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IIT दिल्ली में अब योगा और म्यूजिक थेरेपी के साथ होगी पढ़ाई, छात्रों की मेंटल हेल्थ में भी होगा सुधार


IIT Delhi Started Music Therapy: आईआईटी दिल्ली ने योग और ध्यान के लिए समर्पित एक जगह लाउंज की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य छात्रों में जागरूकता, स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। IIT दिल्ली ने स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ योगा, मैडिटेशन, योगा शिविर, म्यूजिक थेरेपी, ड्रामा थेरेपी, हार्टफुलनेस क्लासेज कि शुरुआत की हैं, जिसके लिए कॉउंसलिंर्स की संख्या को बढ़ाया गया हैं. ऐसा पहली बार देखा गया हैं की वर्ल्ड रैंकिंग में पहले स्थान की जगह बनाने वाले आईआईटी दिल्ली ने एकेडमिक्स के साथ साथ स्टूडेंट्स के मानसिक और स्वास्थ्य को लेकर भी बड़ी भूमिका निभाई हैं।

मेन्टल हेल्थ, साइबर सेफ्टी पर फोकस

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एक सोच-समझकर डिज़ाइन किया गया स्थान है, जिसमें योग, ध्यान और शांत चिंतन के लिए समर्पित क्षेत्र शामिल हैं। प्राकृतिक प्रकाश और शांत वातावरण को समाहित करता है, जो छात्रों को आराम करने, ध्यान करने और माइंडफुलनेस का अभ्यास करने के लिए एक शांत वातावरण प्रदान करता है।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें- क्या है ‘हौसलों की उड़ान’, जो दिल्ली के कोने-कोने से निकालेगी टैलेंट, ये होगा प्रोसेस

IIT दिल्ली के डीन क्या बोले?

यह पहल समग्र शिक्षा को बढ़ावा देने और परिसर में छात्र कल्याण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आईआईटी दिल्ली के स्टूडेंट अफेयर्स के डीन प्रोफेसर बी.के पाणीग्रही ने बताया आईआईटी दिल्ली के स्टूडेंट्स ना सिर्फ पढ़ाई बल्कि खेल, कला, डिफेन्स, रिसर्च, विज्ञान, इनोवेशन में नंबर-1 हैं, जिसके लिए जरुरी हैं की हम योग और प्राणायाम का सहारा लें और इसी के मद्देनजर ये कदम उठाया गया हैं. शैक्षणिक दबावों और व्यक्तिगत कल्याण के बीच संतुलन बनाने के महत्व को बताते हुए पाणिग्रही ने बताया की बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स इस नयी एक्टिविटी का हिस्सा भी बन रहे हैं।

—विज्ञापन—

IIT मनाएगा दीक्षांत समारोह

आईआईटी दिल्ली अपना 56वां दीक्षात समारोह मनाने जा रहा हैं। आईआईटी दिल्ली के डायरेक्टर रंगन बैनर्जी ने आज प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित किया और बताया कि 1961 में शुरू हुए आईआईटी दिल्ली ने अपना पहला दीक्षांत समारोह 1966 में बनाया था, आपको बता दे हाल ही में जारी हुई वर्ल्ड रैंकिंग में आईआईटी दिल्ली ने पहला स्थान प्राप्त किया। QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी दिल्ली ने आईआईटी मुंबई को पछाड़ते हुए भारत में पहला तो अंतर्राष्ट्रीय पटल पर 123वें नंबर पर रहा है।

ये भी पढ़ें- कौन हैं IPS एसबीके सिंह? जो होंगे नए दिल्ली पुलिस कमिश्नर, 3 साल पहले तबादले को लेकर आए थे चर्चा में