अगस्त में होगा प्रो कबड्डी के 12वें सीजन का आगाज, तेलुगु टाइटंस-तमिल थलाइवाज के बीच होगा पहला मैच, जानें पूरा शेड्यूल
PKL: प्रो कबड्डी लीग (PKL) का 12वां सीजन 29 अगस्त 2025 से शुरू होने जा रहा है. इस बार भी फैंस को जबरदस्त रोमांच और जोरदार मुकाबलों की उम्मीद है. मशाल स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित यह टूर्नामेंट देशभर में कबड्डी के बढ़ते क्रेज का उदाहरण बन चुका है. 12 टीमें इस बार खिताब के लिए भिड़ेंगी और मुकाबले देश के चार प्रमुख शहरों विशाखापत्तनम, जयपुर, चेन्नई और दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे. लीग का यह नया सीजन न सिर्फ खिलाड़ियों के कौशल का इम्तिहान होगा, बल्कि कबड्डी को लेकर दर्शकों के जुनून को भी नई ऊंचाई देगा.
PKL: देशभर में फैलेगा कबड्डी का जादू
PKL 12वें सीजन की शुरुआत 29 अगस्त को विशाखापत्तनम से होगी. पहले दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे. ओपनिंग मैच तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा. यह मैच दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रहने वाले दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत होगी. इसी दिन दूसरा मुकाबला बेंगलुरु बुल्स और पुनेरी पलटन के बीच खेला जाएगा, जो शुरुआती दिन के उत्साह को और बढ़ा देगा.
30 अगस्त को भी कबड्डी का रोमांच जारी रहेगा. इस दिन घरेलू टीम तेलुगु टाइटंस एक बार फिर मैट पर उतरेगी और उसका सामना यूपी योद्धा से होगा. वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में यू मुंबा की टक्कर गुजरात जायंट्स से होगी.
इसके बाद लीग का कारवां जयपुर पहुंचेगा, जहां 12 सितंबर से मुकाबले खेले जाएंगे. जयपुर के एसएमएस स्टेडियम स्थित इंडोर हॉल में इस चरण के मैच आयोजित होंगे. जयपुर का पहला मुकाबला दो बार की चैंपियन टीम जयपुर पिंक पैंथर्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच होगा. यह मैच पहले दिन का आकर्षण रहेगा. इसके बाद तमिल थलाइवाज और बंगाल वॉरियर्स के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगी.
तीसरा चरण 29 सितंबर को चेन्नई में शुरू होगा. चेन्नई का एसडीएटी मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम इस रोमांच का गवाह बनेगा. इस दिन यूपी योद्धा और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला होगा, जबकि दबंग दिल्ली केसी की टीम हरियाणा स्टीलर्स को चुनौती देगी. इस मैच की खास बात यह होगी कि दबंग दिल्ली के पूर्व स्टार खिलाड़ी नवीन कुमार अब हरियाणा की ओर से खेलते नजर आएंगे, ऐसे में यह मैच व्यक्तिगत स्तर पर भी खास रहने वाला है.
𝐏𝐊𝐋 𝐒𝐄𝐀𝐒𝐎𝐍 𝟏𝟐 𝐒𝐂𝐇𝐄𝐃𝐔𝐋𝐄 📅
Brace yourself for high-octane raids, fearless tackles & full-throttle action!
Mark your calendars as the #PKL Season 12 league stage is set to bring daily Pangas!💥#PKL Season 12 STARTS FRI, 29th AUG only on Star Sports Network… pic.twitter.com/v97knTmVHS
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 31, 2025
इसके बाद अंतिम चरण दिल्ली में खेला जाएगा. दिल्ली का त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 13 अक्टूबर से प्रो कबड्डी लीग 2025 के लीग चरण के अंतिम मुकाबलों की मेज़बानी करेगा. इस दिन पटना पाइरेट्स का मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स से होगा, जबकि यू मुंबा की टीम यूपी योद्धा के खिलाफ उतरेगी. लीग का यह चरण ट्रिपल हेडर के रूप में समाप्त होगा, यानी एक ही दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे.
प्लेऑफ और फाइनल के शेड्यूल की घोषणा आयोजक बाद में करेंगे. हालांकि, लीग चरण के रोमांच को देखते हुए यह तय है कि फैंस को आखिरी तक टॉप-क्लास कबड्डी का मज़ा मिलने वाला है.
मशाल स्पोर्ट्स के बिजनेस हेड और प्रो कबड्डी लीग के कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने नए सीजन को लेकर उत्साह जाहिर करते हुए कहा, “मल्टी-सिटी फॉर्मेट के साथ हम देशभर के फैंस के लिए टॉप-लेवल कबड्डी एक्शन ला रहे हैं. इसके साथ ही हम उन क्षेत्रों से अपना जुड़ाव और मजबूत कर रहे हैं जो इस खेल के मूल केंद्र रहे हैं.”
उनका यह बयान दर्शाता है कि प्रो कबड्डी लीग सिर्फ एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि यह भारत के ग्रामीण और शहरी युवाओं को जोड़ने वाली एक ताकत बन चुकी है. इस लीग के माध्यम से न केवल खिलाड़ियों को मंच मिला है, बल्कि कबड्डी के प्रति लोगों की रुचि भी कई गुना बढ़ी है.
इस बार लीग के मुकाबले भले ही चार शहरों में आयोजित हो रहे हों, लेकिन देशभर के फैंस इस रोमांच से जुड़े रहेंगे, चाहे वो स्टेडियम में मौजूद हों या टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए इसे देखें.
साफ है कि प्रो कबड्डी लीग का 12वां सीजन न केवल खेल प्रेमियों के लिए उत्साह का विषय है, बल्कि यह भारत की परंपरागत खेल संस्कृति को नए जमाने में स्थापित करने का एक और सशक्त प्रयास भी है.
ये भी पढे…
6 विकेट लेकर टीम को तोड़ा, NZ vs ZIM मैच में मैट हैनरी के कहर में उड़ा बल्लेबाजी क्रम
भारत से पक्षपात और इंग्लैंड को विशेष सुविधा, लॉर्ड्स का बॉल चेंज विवाद बढ़ा, टीम इंडिया ने ICC से की शिकायत