Heavy Rain Alert : दिल्ली-NCR में बुधवार रात से लगातार मूसलधार बारिश का दौर जारी है. इससे कई इलाकों में पानी भर गया है. मयूर विहार, आईटीओ, मंडी हाउस, लक्ष्मी नगर, पटेल नगर, मथुरा रोड, बदरपुर और दक्षिणी दिल्ली में जलजमाव से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सड़कों पर पानी भरने से वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. नोएडा के सेक्टर-12, 16, 18 और 62 में भी भारी जलजमाव देखा गया, जिससे ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ. भारत मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले घंटों में और भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही दिल्ली में अगले 7 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की है. इसके अलावा गरज और बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली में कहां कितनी बारिश की गई रिकॉर्ड
दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार को भारी बारिश हुई. इसके बाद देर रात शहर में और अधिक वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया गया था. दक्षिण दिल्ली, दक्षिण-पूर्व दिल्ली, मध्य दिल्ली और अन्य क्षेत्रों सहित राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को बारिश हुई. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच शहर के सफदरजंग स्थित प्राथमिक मौसम केंद्र पर 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं, पालम में 28.3 मिलीमीटर, लोधी रोड में 7.7 मिलीमीटर और आया नगर में 1.6 मिलीमीटर पानी बरसा.
यह भी पढ़ें : Heavy Rain Alert: अगले 48 घंटे इन राज्यों में भयंकर बारिश, गरज-चमक के साथ होगी बरसात, IMD का अलर्ट
आगे 7 दिनों तक बारिश होगी दिल्ली में
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में बुधवार को बादल छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 1.7 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में अगले सात दिनों तक या कम से कम तीन अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है.