MG (Morris Garages) मोटर ने भारत में अपने पैर जमा लिए हैं। कंपनी की Windsor EV ने बिक्री के मामले में टाटा और महिंद्रा को भी काफी पीछे छोड़ दिया है। वहीं एसयूवी हेक्टर भी टाटा Harrier और महिंद्रा XUV700 को कड़ी टक्कर दे रही है। हेक्टर ने भारत में 6 साल पूरे कर लिए हैं। 27 जून 2019 को पहली बार इसे 12.18 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया गया था। डिजाइन, फीचर्स, साइज़ और कीमत के दम पर ग्राहकों को हेक्टर ने अपनी तरफ आकर्षित किया। यह एसयूवी MG के लिए गेम चेंजर साबित हुई। अगर आप भी हेक्टर ख़रीदने की सोच रहे हैं तो इसके टॉप फीचर्स के बारे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
MG Hector
डिजाइन और इंटीरियर
MG हेक्टर की एक्स–शोरूम कीमत 14.25 लाख रुपये से शुरू होती है। इसका डिजाइन ग्राहकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करता। हेक्टर की लंबाई 4655mm,चौड़ाई 1835mm,उंचाई 1760mm, व्हीलबस 2750mm, बूट स्पेस 587 लीटर और इसमें 60 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसमें स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है। यह 5 सीटर एसयूवी है, लेकिन इसके बूट में खूब जगह मिलती है। इसमें 17 और 18 इंच के टायर्स ऑप्शन में मिलते हैं।
14 इंच HD इंफोटेनमेंट स्क्रीन
हेक्टर अपने सेगमेंट की पहली ऐसी एसयूवी है जिसमें स्पेस तो अच्छा मिलता ही है साथ ही इसमें 14 इंच HD इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी दी गई है जो सबसे ज्यादा आकर्षण का क्रेंद है। इसमें गाड़ी में 5 लोगों के बैठने की जगह मिलती है। सीटें आरामदायक हैं, पैरों के लिए जगह अच्छी है और हेडरूम के लिए भी जगह की कमी नहीं है। लम्बे सफ़र के लिए यह एक अच्छी एसयूवी साबित हो सकती है।
इसमें फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें दी गई हैं जो गर्मी के दिनों में दिक्कत नहीं होने देगी। इसमें 8-रंग की एम्बिएंट लाइटिंग देखने को मिलती है और रात में ये काफी खूबसूरत नजर आती है। हेक्टर में 11 ADAS फीचर्स और 75 कनेक्टेड कार फीचर्स देखने को मिलते हैं। केबिन एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है।
सेफ्टी फीचर्स
MG Hector में सेफ्टी फीचर्स की कोई कमी नहीं है। इसमें लेवल 2 ADAS, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और इंटेलिजेंट हेडलैंप कंट्रोल, 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, स्पीड–सेंसिंग डोर लॉक जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। हेक्टर की बॉडी भी काफी सॉलिड है।
दो इंजन ऑप्शन
MG हेक्टर की में 1.5L Turbocharged Intercooled पेट्रोल मैन्युअल, 1.5L Turbocharged Intercooled पेट्रोल CVT और 2.0L Turbocharged डीजल मैन्युअल गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी। ग्राहक अपनी जरूरत के मुताबिक इंजन का चुनाव कर सकते हैं। ये इंजन हर मौसम में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। सिटी और हाईवे पर भी यह जमकर चलती है। हेक्टर के सभी इंजन स्मूथ और पावरफुल हैं।
यह भी पढ़ें: 6 एयरबैग्स वाली सबसे सस्ती हैचबैक कारें, कीमत 4.23 लाख से शुरू