EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Renault की सबसे सस्ती 7 सीटर कार 23 जुलाई को होगी लॉन्च


कार निर्माता कंपनी Renault,भारत में अपनी अपडेटेड और किफायती MPV ट्राइबर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है लगातार इस नए मॉडल को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। काफी समय से Triber में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिले। इस गाड़ी में नयापन ना होने की वजह से ग्राहकों ने इससे दूरी बना ली जिसकी वजह से इसकी बिक्री पर असर पड़ा है। पहली बात ट्राइबर को 19 जून 2019 में लॉन्च किया था। ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए अब कंपनी 23 जुलाई को Triber facelift को लॉन्च कर सकती है । आइये जानते हैं क्या खास और नया इसमें देखने को मिलेगा।

—विज्ञापन—

डिजाइन में नयापन

 Triber facelift में इस बार की बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसमें नई LED हेडलाइट्स और बम्पर देखने को मिलेंगे इसके अलावा कार के साइड प्रोफाइल को भी चेंज किया जाएगा और इसके रियर प्रोफाइल में नई टेल लाइट्स में इसमें देखने को मिलेगी। इसके अलावा नए फीचर्स को भी इसमें शमिल किया जाएगा। स्पेस पहले की तरफ समान रहने वाला है।

—विज्ञापन—

इंटीरियर की बात करें तो नए मॉडल में नया डैशबोर्ड देखने को मिलेगा, जो अपने मौजूदा मॉडल से काफी ने और फीचर्स लोडेड होगा इस गाड़ी में 7 लोगों एक बैठने की जगह होगी। लेकिन 3rd Row में 2 छोटे बच्चे ही बठे सकेंगे। जबकि 5 बड़े लोग आसानी से बैठे सकते हैं। कंपनी को उम्मीद है नए मॉडल से बिक्री में इजाफा होगा।

इंजन और पावर

इंजन की बात करें तो नई ट्राइबर में 1.0Lका पेट्रोल इंजन जो 72hp की पावर जनरेट करेगा। इसे 5 स्पीड  मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उतारा जाएगा है।  माना जा रहा है कि इस गाड़ी में टर्बो इंजन की कमी देखने को मिल सकती है। कीमत की बात करें तो नए मॉडल की कीमत 6.14 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। भारत में इसका मुकाबला Maruti Ertiga से होगा।

यह भी पढ़ें: MG M9 Review: बिजनेस क्लास वाला अल्ट्रा कम्फर्ट, हाई टेक फीचर्स, ऐसी है नई M9 की परफॉरमेंस