EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ब्लॉकबस्टर या फुस्स, रिलीज के 1 महीने बाद भी धांसू कमाई कर रही फिल्म


Housefull 5 Box Office Collection Day 34: अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख स्टारर हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 1 महीने बाद भी कमाई कर रही है. 6 जून को रिलीज हुई फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले. यही वजह है कि इसने महज 4 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. फैंस को क्रूज शिप की कहानी ने अंत तक स्क्रीन से बांधे रखा. आइये जानते हैं 34वें दिन मूवी ने कितनी कमाई की.

हाउसफुल 5, 34वें दिन हिट हुई या फ्लॉप

sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो हाउसफुल 5 ने 34वें दिन 0.04 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 183.37 करोड़ हो गया. इसमे सनी देओल की जाट, केसरी चैप्टर 2, सिकंदर, केसरी वीर जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. दुनियाभर में कॉमेडी एंटरटेनर ने 288.56 करोड़ की कमाई कर ली है.

हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • Housefull 5 Week 1 Collection- 127.25 करोड़
  • Housefull 5 Week 2 Collection- 40.85 करोड़
  • Housefull 5 Week 3 Collection- 12.55 करोड़
  • Housefull 5 Week 4 Collection- 2.3 करोड़
  • Housefull 5 Collection Day 29 – 0.06 करोड़
  • Housefull 5 Collection Day 30 – 0.09 करोड़
  • Housefull 5 Collection Day 31 – 0.12 करोड़
  • Housefull 5 Collection Day 32 – 0.05 करोड़
  • Housefull 5 Collection Day 33 – 0.06 करोड़
  • Housefull 5 Collection Day 34 – 0.04 करोड़

Housefull 5 Total Collection- 183.37 करोड़

हाउसफुल 5 के बारे में

‘हाउसफुल 5’ सितारों से भरपूर है और अनलिमिटेड कॉमेडी का वादा करती है. इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिकाओं में हैं. फरदीन खान, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, रंजीत और जॉनी लीवर भी सहायक भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. महिला कलाकारों में जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा और सौंदर्या शर्मा जैसे स्टार्स हैं. कहानी एक शानदार क्रूज से शुरू होती है. जिसमें शुरुआत में ही एक डॉक्टर की मौत हो जाती है. जिसमें तीनों जॉली फंस जाते हैं.

यह भी पढ़ें- Shefali Jariwala को यादकर फिर छलका पति पराग त्यागी के आंसू, कहा- हम हमेशा…