No Entry 2: सोशल मीडिया पर जब नेटिजन्स को पता चला कि अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ “नो एंट्री” के सीक्वल का हिस्सा होंगे, तो वे उन्हें कॉमेडी की दुनिया में कदम रखते हुए देखकर रोमांचित हो गए. हालांकि, बाद में ऐसी खबरें आईं कि अभिनेता ने क्रिएटिव मुद्दों के कारण फिल्म छोड़ दी है. उसी समय बोनी कपूर ने स्पष्ट किया था कि यह केवल शेड्यूल का टकराव था. अब, ऐसा लगता है कि दिलजीत ने फिल्म छोड़ने की अफवाहों पर धीरे से विराम लगा दिया है.
नो एंट्री छोड़ने पर दिलजीत दोसांझ का आया रिएक्शन
दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह नो एंट्री 2 के निर्देशक अनीस बज्मी के साथ बातचीत करते और खूब हंसते नजर आ रहे हैं. अभिनेता यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, “बज्मी साहब कहानी सुना रहे हैं… मेरे पसंदीदा निर्देशक हैं… इधर बोनी कपूर जी कहते हैं इश्क दी गली विच नो एंट्री.” इस चिटचैट से दिलजीत ने फिल्म छोड़ने की अटकलों पर विराम लगा दिया.
दिलजीत को लेकर आई थी ये अफवाहें
फिल्मफेयर की रिपोर्ट में बीते दिनों कहा गया था कि दिलजीत ने नो एंट्री 2 छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, “दिलजीत वरुण धवन और अर्जुन कपूर के साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित थे, लेकिन रचनात्मक विचारों से तालमेल नहीं बिठा पा रहे थे. इसलिए उन्होंने प्रोजेक्ट को छोड़ने का फैसला किया.” हालांकि, बोनी कपूर ने इन दावों का खंडन करते हुए हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, “हां, डेट्स की समस्या है, लेकिन निश्चित रूप से कोई रचनात्मक मतभेद नहीं है. यह बिल्कुल गलत है. हम तारीखें तय करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.”
यह भी पढ़ें- Shefali Jariwala को यादकर फिर छलका पति पराग त्यागी के आंसू, कहा- हम हमेशा…