Jasprit Bumrah vs Jofra Archer in IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज, 10 जुलाई से ‘क्रिकेट के मक्का’ लॉर्ड्स स्टेडियम में शुरू होगा. एजबेस्टन टेस्ट में 336 रनों की धमाकेदार जीत के साथ सीरीज को 1-1 से बराबर करने के बाद भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरपूर नजर आ रही है. इस मुकाबले में दो तेज गेंदबाजों की जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी. भारत के जसप्रीत बुमराह और इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर. इंग्लिश धुरंधर आर्चर चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. वहीं बुमराह लगभग 16 दिन बाद मैदान पर उतरेंगे.
एजबेस्टन टेस्ट में बुमराह की गैरमौजूदगी के बावजूद भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. कप्तान शुभमन गिल ने 269 और 161 रन की दो बेहतरीन पारियां खेलीं, मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाए और आकाश दीप ने मैच में 10 विकेट लेकर सबको चौंका दिया. हालांकि बुमराह भारत की गेंदबाजी की रीढ़ हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने पांच विकेट लेकर अपना 14वां टेस्ट फाइव-फर लिया था. 2024 से अब तक बुमराह ने 15.07 की औसत से 78 विकेट चटकाए हैं, जिनमें 6 बार पांच विकेट लेना शामिल है. उनकी वापसी तय है, ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा का पत्ता कटना तय माना जा रहा है.
आर्चर की वापसी से इंग्लैंड को उम्मीद
वहीं तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है, जिसमें जोफ्रा आर्चर को जोश टंग की जगह शामिल किया गया है. 30 वर्षीय जोफ्रा आर्चर ने फरवरी 2021 के बाद पहली बार टेस्ट टीम में वापसी की है. उनकी रफ्तार इंग्लैंड की अपेक्षाकृत अनुभवहीन गेंदबाजी को मजबूती दे सकती है, जो अब तक इस सीरीज में लगातार प्रभाव छोड़ने में नाकाम रही है.
आर्चर ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 13 मैच खेलें हैं, जिनमें उन्होंने 42 विकेट झटके हैं. वहीं भारत के खिलाफ उन्होंने 2 टेस्ट मैचों में 4 विकेट लिए हैं. हालांकि इस आंकड़े में हैरानी की बात ये है कि उन्होंने इन चार विकेटों में से केवल 28 गेंद फेंककर 2 बार कैप्टन गिल का शिकार किया है. ऐसे में शुभमन गिल को उनका सामना संभलकर करना पड़ेगा.
लॉर्ड्स में भारत का रिकॉर्ड
वहीं लॉर्ड्स में भारत का ओवरऑल डरावना, लेकिन हालिया रिकॉर्ड शानदार रहा है. इस मैदान पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 में से केवल 3 मैच जीता है. हालांकि 2014, 2018 और 2021 की पिछली तीन सीरीज में भारत ने यहां तीन में से दो मुकाबले जीते हैं.
सीरीज के अब तक के टॉप परफॉर्मर
अब तक मौजूदा सीरीज में शुभमन गिल दो टेस्ट (चार पारियों) में 585 रन बना चुके हैं, जिसमें तीन शतक और एक 269 रनों की मैराथन पारी शामिल है. उनका औसत 146.25 और स्ट्राइक रेट 73 से अधिक है. वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग अब तक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने दो टेस्ट में चार पारियों में 11 विकेट लिए हैं. दोनों टीमें इस मैच में अपना सर्वस्व झोंकने के लिए तैयार रहेंगी. यह मुकाबला दोपहर के बाद 3.30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 3 बजे होगा.
IND vs ENG 3rd Test दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत की टीम: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल, साई सुदर्शन, अर्शदीप सिंह, अभिमन्यु ईश्वरन, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव
इंग्लैंड की टीम: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर, जेमी ओवरटन, जोश टंग, सैम जेम्स कुक, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल
लॉर्ड्स टेस्ट से पहले टीम इंडिया से जुड़ा धोनी का चहेता, मौजूदगी ने बढ़ाई इंग्लिश खेमे में हलचल
मौजूदा दौर में कौन है दुनिया का बेस्ट बॉलर? 10 में से 10 नंबर देकर शाहीन अफरीदी ने बताया नाम
वैभव सूर्यवंशी की बेताब फैंस, दो लड़कियों ने मिलने के लिए तय की मीलों की लंबी दूरी, देखें तस्वीरें