Green Saree Design: ग्रीन बनारसी साड़ी इन दिनों खासतौर पर सावन और हरियाली तीज (Hariyali Teej) के मौके पर काफी ट्रेंड में है. त्योहारों के इस हरे-भरे मौसम में महिलाएं पारंपरिक लुक के साथ ट्रेंडी दिखने के लिए अलग-अलग शेड्स की green sarees पहनना पसंद करती हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे 2025 में कौन-कौन सी green saree designs fashion में हैं और किन कलर का क्रेज सबसे ज्यादा है.
Green Saree Designs: डार्क ग्रीन से लेकर लेमन ग्रीन तक ये कलर हैं ट्रेंड में
1. Green Banarasi Saree – डार्क ग्रीन बनारसी साड़ी
Banarasi saree हर भारतीय महिला की वार्डरोब में जरूर होती है. Dark Green Banarasi Saree खासतौर पर शादी, तीज और व्रत जैसे खास मौकों पर पहनने के लिए perfect है. गोल्डन जरी की कढ़ाई इसे और भी रॉयल बनाती है.
2. Green Saree for Hariyali Teej – हरियाली तीज के लिए हरी साड़ी
हरियाली तीज (Hariyali Teej) पर हरे रंग की साड़ी पहनना परंपरा है. ऐसे में Plain green saree को कढ़ाई वाले ब्लाउज या स्टोन वर्क के साथ पेयर करें. रेशमी साड़ी पर बूटेदार ब्लाउज का फैशन 2025 में सबसे ज्यादा देखा गया है.
3. Green Silk Saree – एलीगेंस और ट्रडिशन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन
Green silk sarees उन महिलाओं के लिए बेहतरीन हैं जो थोड़ा rich yet traditional look चाहती हैं. ये sarees हर age group को सूट करती हैं और खासतौर पर शादी या त्योहारों के लिए best रहती हैं.

4. Bottle Green Saree Design – Bold और Classy लुक देता है ये कलर
Bottle Green का रंग deep और bold होता है जो skin tone को और उभारता है. Bottle Green Saree Design 2025 में parties और festive wear के लिए बहुत पसंद की जा रही है.
5. Lemon Green Saree for Sawan | Sawan Special Green Saree Design: मार्केट में मुश्किल से मिलता है ये रंग
अगर आप soft और refreshing लुक चाहती हैं तो Lemon Green Saree is perfect for you. सावन में हल्के रंग और floral prints का ट्रेंड चल रहा है. नई नवेली माडर्न बहुओं को इस तरह के कलर बहुत पसंद आते है. इस तरह की साड़ी White या off-white blouse के साथ lemon green saree काफी graceful लगती है.
6. Green Saree with Golden Border – इस तरह की साड़ियां कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती
Golden Border वाली Green Saree हर सीजन में evergreen रहती है. ये look subtle yet festive होता है. इसे आप religious functions, family get-togethers में पहन सकती हैं.
7. Green Organza Saree Design – हल्की और फैंसी लुक के लिए
Organza fabric हल्का और शाइनी होता है, जिससे बना Green Organza Saree Design modern touch देता है. यह look fashion bloggers और bridesmaids के बीच काफी फेमस है.हल्दी, मेहंदी, या तीज की पूजा के लिए परफेक्ट है ये ग्रीन ऑरगेंजा साड़ी.

Also Read: Sawan Bangles Designs: हाथों में पहनें ये सुंदर कंगन – चूड़ियों का सेट बनेगा बेहद सुंदर
8. Green Net Saree Party Wear – Party Look में Traditional Touch
Net sarees आजकल party wear के तौर पर काफी पसंद की जा रही हैं. खासकर हरे रंग की net saree स्टोन वर्क के साथ बहुत elegant लगती है. Sleek bun hairstyle और स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ look को complete करें.
9. Green Cotton Saree for Daily Wear – सिंपल लेकिन एलिगेंट
जो महिलाएं comfort के साथ style चाहती हैं, उनके लिए Green Cotton Saree बेस्ट ऑप्शन है. ये daily wear के साथ-साथ पूजा या office में भी पहन सकते हैं. हल्के makeup और oxidized jewellery के साथ perfect लगेगी.
10. Green Saree for Teej Festival 2025 – ट्रेडिशन और ट्रेंड का परफेक्ट मेल
2025 की Teej Fashion में Green Saree Design का बोलबाला रहेगा. खासकर organza, silk और banarasi fabrics के साथ नए color combinations इस साल छाए रहेंगे.
तो इस सावन और हरियाली तीज पर आप भी इन trending Green Saree Designs को अपनाकर दिख सकती हैं सबसे अलग. Dark green से लेकर lemon green तक, हर रंग का अपना अंदाज है. बस अपने स्किन टोन और मौके के अनुसार सही साड़ी चुनें और traditional festivals को stylish बनाएं.
Also Read: Sawan Special Green Suit Ideas: सावन में पहनें ये खूबसूरत ग्रीन सूट डिजाइन हर लुक लगेगा खास
Also Read: Oxidised Kada Bangles: फैशन में छाया है ऑक्सीडाइज चूड़ियों का क्रेज देखें 15 लेटेस्ट डिजाइन
Also Read: Banarasi Saree for Vat Savitri Vrat: चुनें ये पारंपरिक और ट्रेंडिंग रंग की बनारसी साड़ियां देखें लाल हरे पीले गुलाबी रंगों के बेहतरीन ऑप्शन