EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर एसडीएम ने पीडीएस विक्रेताओं के साथ की बैठक


बेनीपट्टी. प्रखंड मुख़ालय स्थित विवाह भवन परिसर में एसडीएम शारंग पाणि पांडेय की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं की बैठक हुई. जिसमें विक्रेताओं से वर्तमान में चल रहे मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों में सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह एक अति महत्वपूर्ण अभियान है. जिसमें आप सभी की सहभागिता से सफल बनाया जा सकता है. इसलिये आप सभी अपने-अपने क्षेत्र में इस कार्य को संपन्न कराने में बीएलओ को सहयोग करें और एक भी मतदाता का इस विशेष पुनरीक्षण अभियान में छूट न जाये इसको लेकर मतदाताओं को भी अपने-अपने स्तर से जागरुक करने का काम करें. जिससे मतदाता ससमय प्रपत्र भर कर बीएलओ के पास जमा कर सके. कार्यक्रम में पीडीएस विक्रेताओं ने एसडीएम को मिथिला की रीति रिवाज के अनुसार पाग व दोपटे से सम्मानित भी किया. मौके पर एमओ रोहित रंजन झा, गंगा प्रसाद गुप्ता, महिमा कांत झा, गंगाधर महतो, सुनीता देवी, संजय महतो, विनय झा, सुकेश झा, नीतीश कुमार झा, पवन पाठक, हुकुमदेव यादव, पिंटू कुमार झा व दिनेश राम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है